उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CS की महकमों के Top Bosses को हिदायत,`Success Stories तैयार करें’:बड़े शहरों के लोकार्पण-शिलान्यास के लिए तैयार Projects की रिपोर्ट तलब

Chetan Gurung

मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने आज महकमों के शासन में बैठे Top Bosses (सचिव-प्रमुख सचिव-ACS) को Best Practices (Success Stories) तैयार करने की हिदायत दी। ये ऐसी होनी चाहिए कि किसी अन्य राज्य ने ऐसा न किया हो। ये व्यक्तिगत और संस्थागत हो सकते हैं।

CS ने कहा कि IT, कृषि, उद्यान, बाल विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, वन विभाग, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, हायर एजुकेशन, आयुष विभागों में Best Practices की संभावना अधिक है। उन्होंने सभी विभागों को खुली, पारदर्शी, सहज और व्यवस्थित कार्यप्रणाली और व्यवस्था विकसित करने के लिए Online कार्य अधिक करने पर बल दिया।

आनंदबर्द्धन ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम-2007 का गंभीरता से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव प्रदीप पंत,  RK सुधांशु-L फैनई-विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, नीतेश कुमार झा, रविनाथ रमन,  डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी, चंद्रेश यादव, डॉ R राजेश कुमार, दीपेंद्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, रणवीर सिंह चौहान, धीरज सिंह गर्ब्याल उपस्थित थे।


CS ने सभी सचिवों के साथ सचिव स्तर की समीक्षा बैठक भी की और कई अहम निर्देश जारी किए कि शहरी क्षेत्रों की ऐसी सभी बड़ी परियोजनाओं का विवरण तैयार करें जिनका अतिशीघ्र लोकार्पण अथवा शिलान्यास किया जाना हो।

उन्होंने भारत सरकार से साझा किए जाने वाले विभागीय प्रकरणों का Status तैयार करने  तथा उसको भारत सरकार को प्रेषित करने तथा विभागीय कार्यों का आउटपुट इंडिकेटर तैयार करने के लिए कहा। विभागीय कार्यों में नई तकनीक का समावेश अथवा किसी अभिनव प्रयोग से कितना  सुधार हुआ है इसका तुलनात्मक विवरण तैयार करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को विभागीय कार्यों का Work Plan तैयार कर उसका अनुमोदन कराने की हिदायत भी दी। बैठक में प्रमुख सचिव सुधांशु व फैनई, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रमन,  डॉ. पंकज कुमार पांडेय,  दिलीप जावलकर, डॉ रंजीत सिन्हा, डॉ. श्रीधर बाबू, चंद्रेश, डॉ आर राजेश, SN पांडेय, दीपेंद्र चौधरी,  दीपक कुमार,  V षणमुगम, विनोद कुमार सुमन, C रविशंकर, रणवीर सिंह चौहान, नीरज  खैरवाल, युगल किशोर पंत, धीरज सिंह गर्ब्याल, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button