
Chetan Gurung
चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस एवं STF ने Joint Operation में आज नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर (टनकपुर) में Checking अभियान के दौरान 5 किलो 688 ग्राम MDMA Drugs पकड़ी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत ₹10.23 करोड़ से अधिक आंकी गई है।
DGP दीपम सेठ
—
Drugs Free देवभूमि अभियान के दौरान अभियुक्त ईशा (22 वर्ष-पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा, चंपावत को गिरफ्तार किया गया। महिला को पुलिस टीम ने काले पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में नहर की ओर भागते देखा। उसको रोक के पुलिस उपाधीक्षक (टनकपुर) वंदना वर्मा की उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग MDMA (मेथाएम्फेटामीन) बरामद की गई।
DGP दीपम सेठ ने पुलिस टीम को ₹50,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मुलजिम ने खुलासा किया कि मादक पदार्थ उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) 27 जून को पिथौरागढ़ से ले के आए थे। दोनों अभियुक्त मौजूदा समय में ठाणे (मुंबई) में पंजीकृत एक NDPS मामले में वांछित हैं।
मादक पदार्थ को शारदा नहर में नष्ट करने का निर्देश दिया गया था। वह ऐसा कर पाती, उससे पहले ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी में संभावित नेपाल व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (विशेषकर नाइजीरियाई गिरोह) की संलिप्तता है। इस कोण से भी जांच की जा रही है। Drugs एक खिलाफ अभियान में राज्य पुलिस की ये अभी तक की सबसे बड़ी कामयाबी है।