
Chetan Gurung
Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने आज आला नौकरशाहों की Cabinet (Committee of Secretaries) में कहा कि DMs के पास बहुत अधिक और अहम कार्य होते हैं। उनको बार-बार VCs में न उलझा के हर Friday होने वाली बैठक में उनसे किसी भी अहम मुद्दे पर बात की जा सकती है।
मुख्य सचिव ने कहा कि अलग-अलग महकमे जिलाधिकारियों को अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर VC कर गैर जरूरी तौर पर व्यस्त रखते हैं। DMs को अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए Free रखने के लिए हर शुक्रवार की शाम का वक्त तय किया गया है। अपनी बैठकों के Agenda Points पूर्व में ही जिलाधिकारियों से साझा किए जाएं।
IAS अफसरों से उन्होंने अपनी First-Second-Third Posting Village को गोद लेने और वहाँ कार्य शुरू करने के लिए कहा। सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने E-DPR मॉड्यूल से DPR तैयार करने के लिए कहा। इसके क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग को शत-प्रतिशत रूप से Online तथा प्रत्येक कर्मचारी का सर्विस बुक डाटा को UKPFMS के जरिये Update किया जाए।
उन्होंने कहा कि IFMS Data का भी Digitisation करें। HoDs चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं वाहन चालकों के GPF Data को भी लगातार अपडेट कराएं। E-Office और Bio-Metric को विभागों एवं जनपदों में 100 फीसदी लागू कराएं। जनपद स्तरीय कार्यालयों को भी शीघ्र E-Office पर Shift करें। विभागों में 100 प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति लागू करना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, नितेश कुमार झा, राधिका झा, सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, डॉ. नीरज खैरवाल, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, रणवीर सिंह चौहान एवं धीराज सिंह गर्ब्याल उपस्थित थे।