उत्तराखंडस्वास्थ्य

4 धाम यात्रा से पहले अस्पतालों के हवाले 45 विशेषज्ञ Doctors:यात्रियों को नहीं करनी होंगी सेहत की फिक्र

Chetan Gurung

सरकार ने 4 धाम यात्रा से ऐन पहले कई जिलों में 45  विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनके संबंधित विशेषज्ञता के अनुसार ज़िला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है। इनमें सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग (OBS & Gynae), एनेस्थीसिया, बाल रोग (Pediatrics), नेत्र रोग (Ophthalmology), कान-नाक-गला (ENT), फॉरेंसिक मेडिसिन और जनरल मेडिसिन विभागों के डॉक्टर शामिल हैं।

चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव डॉ. R राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के मुताबिक ये कदम उठाए गए। सचिव ने बताया कि सभी डॉक्टर विभाग की तरफ से PG करने गए थे। कोर्स पूर्ण होने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में इन सभी की तैनाती अलग-अलग जिलों में कर दी गई। उनको तत्काल नई जॉइनिंग पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ RRK ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लगातार प्रयास सरकार स्तर पर किए जा रहे हैं। कई जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव के कारण मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अब सर्जरी, एनेस्थीसिया, स्त्री रोग, बाल रोग और नेत्र रोग जैसे प्रमुख विभागों में विशेषज्ञ सेवाएं पहाड़ों में भी उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती विशेष रूप से उन जिलों में की गई है, जहां चारधाम यात्रा का सीधा प्रभाव पड़ता है। इनमें प्रमुख रूप से पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार शामिल हैं।

-विशेषज्ञताओं के अनुसार तैनाती का विवरण-

 

1 :- एनेस्थीसिया (Anaesthesiology) – 12 डॉक्टर

 

2 :- सर्जरी (General Surgery) – 5 डॉक्टर

 

3 :- बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrics) – 4 डॉक्टर

 

4 :- स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (OBS & Gynae) – 4 डॉक्टर

 

5 :- कान-नाक-गला (ENT) – 5 डॉक्टर

 

6 :- नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmology) – 2 डॉक्टर

 

7 :- फॉरेंसिक मेडिसिन (MD Forensic Medicine) – 1 डॉक्टर

 

8 :- जनरल मेडिसिन व अन्य – 10 डॉक्टर

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button