उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

हैक-ओ-होलिक प्रतियोगिता में टीम कोड ग्राफर्स विजेता:Alliance University बनी Moot Court Champion

हैक-ओ-होलिक प्रतियोगिता में टीम कोड ग्राफर्स ने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ अव्वल स्थान हासिल किया। Graphic Era Hill विवि में लगातार 24 घंटे चली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कोडिंग स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विजेता टीम के सदस्यों में हिमांशु रावत, आयुष भट्ट, अभिषेक नेगी व आशुतोष रौथाण शामिल थे। उन्होंने तेज गति से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने वाला क्विक रोल अटेंडेंस सिस्टम तैयार किया है। मानव सिंघल, पंकज लमगड़िया, देवांग सकलानी व रॉबिन राठौड़ की टीम कोड ब्लडेड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस टीम ने IOT  तकनीक पर आधारित वर्चुअल अस्सिटेंट का मॉडल बनाया। प्रतियोगिता में टीम टेकनीति तीसरे स्थान पर रही। इस टीम की सदस्य रितिका रावत, ऋतिक बृजवासी, सक्षम गोडियाल व सार्थक पुंडीर ने आपदा आने पर रेस्क्यू में सहायता देने वाला सिस्टम तैयार किया। विजयी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार दिए गए।

Moot Court प्रतियोगिता एलायंस विवि, बेंगलुरु ने जीती:नए कानूनों की जानकारी रखना जरूरी-जस्टिस टंडन

 

कानूनी शिक्षा पर ग्राफिक एरा में आयोजित चौथी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में एलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में ऐसे विषय शामिल किए जाने चाहिए जो नए कानूनों से संबंधित हो ताकी छात्र-छात्राएं बहस व अनुसंधान के माध्यम से उन्हें और गहराई से समझ सकें।

जस्टिस टंडन अंतर विश्वविद्यालय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन सत्र के दौरान कहा प्रतिभागियों के अदालती कार्यवाही और वकालत कौशल के कौशल की तारीफ की। छात्र-छात्राओं के लिए व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता पर जोर दिया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस लोकपाल सिंह ने कहा कि जीवन में सफल होने का मंत्र सिर्फ मेहनत है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है।

सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. मनोज गोरकेला ने कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के संघर्ष को ही कला कहते हैं। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता जयंत भट्ट और वाईवीएन एसोसिएट्स के संस्थापक योगेश वी. नय्यर ने भी विचार प्रकट किए।

प्रतियोगिता में देश भर के 45 विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। विजेता टीम एलाइंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने प्रथम स्थान के साथ ही 51,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। क्राइस्ट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (एनसीआर), दिल्ली ने दूसरा स्थान हासिल किया। उसको 31,000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट मेमोरियल की श्रेणी में डॉ. BR अंबेडकर NLU, सोनीपत ने बाजी मारी।

बेस्ट स्पीकर्स की श्रेणी में एलाइंस यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला। इसी श्रेणी में भारतीय विद्यापीठ को दूसरा स्थान दिया गया। इन श्रेणियां में विजय छात्र-छात्राओं को भी नगद पुरस्कार दिए गए।कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ लॉ ने किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा,‌ HoD डॉ. विवेक गोयल मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button