उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

सरकार की तीसरी सालगिरह Celebration से अवाम को जोड़ें:CM पुष्कर:जनसेवा Theme पर होंगे समारोह:23 मार्च को 3 साल पहले ली थी CM पद की दूसरी बार शपथ

बोले PSD,`मेरा हर पल राज्य के विकास के लिए है समर्पित’::कामयाब लोगों की संघर्ष गाथा लोगों तक पहुंचाई जाएगी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान सरकार के 3 साल पूरे होने पर 23 मार्च को राज्य भर में जनसेवा दिवस मनाने और अधिक से अधिक आम लोगों को इससे जोड़ने की हिदायत आज दिल्ली से वर्चुअल और Offline बैठक के दौरान आला अफसरों को दी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की कामयाबी की संघर्ष गाथा लोगों तक पहुंचा के उनको भी प्रोत्साहित करें।

22 से 25 मार्च तक प्रदेश में में सभी स्तर पर आयोजित होने वाले समारोहों से लोगों का अधिक से अधिक जुड़ाव बनाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकासखण्ड स्तर तक बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाए। स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। जरूरतमंद को स्वास्थ्य से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मन हर पल राज्य के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों की कामयाबी की गाथा इस मौके पर आम लोगों तक पहुंचाई जाए। उनको संतोष है कि इस 3 साल के कालखण्ड में राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप विकास के कई प्रतिमान स्थापित करने में वह सफल हो पाए। समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी  ऐतिहासिक कानून लागू किए गए। राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को इनसे विशिष्ट पहचान-ख्याति मिली।

उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए पहली बार राज्य का बजट 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचाने में वह सफल रहे। अधिकारियों को राज्य के प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्द्धन के साथ ही चाल-खाल, कुओं, गाड़-गदेरों के पुनर्जीवीकरण के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने चाहिए। आगामी गर्मियों को देखते हुए प्रदेशभर में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभी से कदम उठाएँ।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव (न्याय)  प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव L.फैनई, R.मीनाक्षी सुदंरम, DGP दीपम सेठ, सभी सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, RC (दिल्ली) अजय मिश्रा एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button