
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ठूलीगाड़, टनकपुर (चम्पावत) में उत्तर भारत के विख्यात माँ पूर्णागिरि मेला-2025 के उद्घाटन के मौके पर दोहराया कि वह इस मेले को साल भर आयोजित करने के अपने वादे पर अडिग हैं। उन्होंने मां पूर्णागिरी को नमन करते हुए प्रदेश में समृद्धि, तरक्की और शांति की कामना की।
मुख्यमंत्री ने संपूर्ण पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में भीड़ व आपदा प्रबंधन की दृष्टि से Smart Control Room-CCTV निगरानी तंत्र ठुलीगाड़ में स्थापित करने,सेलागाढ़ में बहुउद्देशीय प्रशासनिक भवन बनाने (जिसमें मेला मजिस्ट्रेट, मेला अधिकारी व पुलिस के साथ ही चिकित्सकों को एक साथ एक स्थान पर कार्य करने की सुविधा मिलेगी), पूर्णागिरि क्षेत्र में लादीगाड़ में पूर्णागिरि पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण एवं ठुलीगाड़, बाबलीगाड़ पंपिंग परियोजना बनाए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कुंभ और कांवड़ यात्रा के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के धाम पर आते हैं। राज्य सरकार मेले को वर्ष भर संचालित करने के लिए पूर्णागिरि धाम में स्थाई बुनियादी ढांचों का विकास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं से चम्पावत के अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने के साथ यात्रा का आध्यात्मिक अनुभव भी लेना चाहिए।
CM ने कहा कि राज्य सरकार माँ पूर्णागिरि धाम को विशाल आध्यात्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेगी। चम्पावत में 11 से बढ़ाकर 13 मल्टी-लेवल पार्किंग को स्वीकृति दी गई है। टनकपुर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ISBT का निर्माण किया जा रहा है। पूर्णागिरि क्षेत्र में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
बनबसा में CM पुष्कर सिंह धामी से मिल के भावुक हो उठी महिला
PSD ने कहा कि पूर्णागिरि धाम के आसपास स्थित सभी प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को जोड़कर एक विशेष पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है। चंपावत में 55 करोड़ रुपये की लागत से Science Centre बनाया जा रहा। महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। चंपावत में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ ही पर्यटन को प्रोत्साहित करने व रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए ठोस कार्य किए जा रहे हैं। श्यामलाताल झील के विकास के साथ ही इस क्षेत्र को Wedding Destination के तौर पर विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जब बनबासा पहुंचे तो लोगों ने उनका जम कर स्वागत तथा सम्मान किया।