उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Top Experts ने दिए Tips-समझाया कैसे बनें बड़े और सफल उद्यमी:Graphic Era Hill में Students को हुनरमंद-सफल होने के गुरुमंत्र

www.chetangurungg.in
देश के Top Experts ने Graphic Era Hill University में Students को समझाया और बताया कि श्रेष्ठ उद्यमी बनने के लिए उनको क्या और कैसे काम करना चाहिए.उनको विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कैसे ने हुनरमंद बन के कामयाब उद्यमी बनें.

Pro KP नौटियाल ऑडी में 2 दिन के एण्टरप्रिन्योशिप अवेयरनेस प्रोग्राम के पहले दिन Chief Consultant BS सजवान ने छात्र-छात्राओं को अपने आईडियाज आगे लाने व नए Start Up के लिए प्रेरित किया. नए Skills सीखते रहने और Explore में दिलचस्पी दिखाने पर बल दिया.

चीफ कन्सल्टेण्ट अरूण बहादुर चांद ने युवाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया कि इनके जरिये युवा अपने आईडियाज व स्टार्टअप को आगे बढ़ा सकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान के सहयोग से किया।

कुलपति डा. संजय जसोला, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेण्ट के HoD डा. विशाल सागर, असिस्टेण्ट डीन (ट्रेनिंग एण्ड प्रोजेक्ट) डा. श्याम कापरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. श्वेता चैहान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button