उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

बर्बाद सड़कों को दुरुस्त करने पर CM पुष्कर सख्त:गड्ढामुक्त करने की Deadline 15 अक्टूबर Final:सचिव-HoDs-DMs को लगातार समीक्षा की हिदायत

नगर निकायों में आंतरिक मार्गों की मरम्मत-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा:विस्थापन कार्यों को जल्द अंजाम देने के भी निर्देश

Chetan Gurung

जबरदस्त बारिश और Monsoon ने इस बार सड़कों के बड़े हिस्से को बर्बाद कर डाला है.CM पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को तकलीफ और हादसे से बचाने के लिए सभी सड़कों को दुरुस्त-गड्ढामुक्त और पुनर्निर्माण करने के लिए 15 अक्टूबर की Deadline तय कर सभी सचिवों-DMs-HoDs को इसकी लगातार समीक्षा करने की हिदायत दी.इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किए  जाएंगे।

CM पुष्कर सिंह धामी

———-

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सचिव, विभागाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी पूरे हो चुके कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। जो सड़कें अभी बंद हैं, उन्हें शीघ्र सुचारू किया जाए। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सड़कों के स्थाई ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि प्रदेश में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सभी स्थितियां सामान्य बनाई जाएं। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर समस्याओं का समाधान करेंगे। आपदा से नुकसान का आंकलन कर मानकों के अनुसार क्षतिपूर्ति की जाए। सभी जिलाधिकारी अपने जिलों को आदर्श बनाने की दिशा में कार्य करें।

PSD ने कहा कि जिन गांवों से लोगों को विस्थापित करना है, वहां विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए। बारिश के बाद होने वाली जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में आंतरिक मार्गों की मरम्मत एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।

बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, शैलैश बगोली, सचिव (आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास) विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, RC अजय मिश्रा, संबंधित विभागों के अपर सचिव, विभागाध्यक्ष एवं सभी जिलाधिकारी मौजूद थे या फिर Virtual तरीके से जुड़े थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button