उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराष्ट्रीयशिक्षा

`एयरो डायनेमिक डिजाइन ही देश का तकनीकि भविष्य’:IIT-कानपुर के प्रो मित्तल ने Graphic Era में Students से साझा किए अहम सुझाव

Chetan Gurung

देश के तकनीकी भविष्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए Airo डायनेमिक Design को सही सोच और वैज्ञानिक नजरिए से तैयार करना होगा। एयरो डिजाइन ही देश का असल तकनीकी भविष्य है। IIT-कानपुर के प्रो संजय मित्तल ने Graphic Era में आज Students से इस सोच को साझा करते हुए कहा कि ऐसा होने से उड़ान भी बेहतर होगी।

प्रो. मित्तल ने  एयरो डायनामिक शेप ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित प्रमुख अवधारणाओं पर प्रकाश डालने के लिए Presentation का सहारा लिया। डाला। प्रो. मित्तल ने एयर फॉइल्स और विंग्स के डिजाइन में कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स, आधुनिक कम्प्यूटेशनल टूल्स, ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों और फिजिक्स आधारित मॉडलिंग की भूमिका को स्पष्ट किया।इस सत्र का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने किया  सत्र में डिपार्टमेंट के हेड डा. सुधीर जोशी के साथ डा. विजय पाटीदार, डा. कुमार गौरव, डा. पुष्पेंद्र कुमार, डा. चंद्र किशोर, प्रभात सिंह, आलोक कुमार  मौजूद रहे।

–AI संग आगे बढ़ेगी Hotel Industry

Graphic Era में ही मलेशिया की टेलर यूनिवर्सिटी के Project Director डॉ अंशुल गर्ग ने कहा कि Hotel Industry को आगे बढ़ने के लिए AI तकनीक का सहारा लेना ही होगा।  रोबोटिक सरीखी उन्नत तकनीक का उपयोग भी करना चाहिए।

आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के भविष्य और कैरियर संभावनाओं के विषय पर आयोजित Seminar में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई होटलों में रोबोट्स का उपयोग हो रहा है। बहुत जल्द AI भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। समग्र विकास के लिए बदलते दौर से जुड़े रहना जरूरी है।

उन्होंने कहा की आज के दौर में सिर्फ किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। होटल उद्योग तेजी से विस्तार कर रहा है। इस कारोबार में कुशल युवाओं के लिए अनेक करियर अवसर मौजूद हैं। Seminar का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट और ऑफिस  ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स ने संयुक्त रूप से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button