
Chetan Gurung
मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में कुम्भ मेला-2027 के प्रस्तावित कार्यों की HPC बैठक में तमाम प्रस्तावों को हरी झंडी दी। मेला से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। शासन के अफसरों को एकता-अखंडता की शपथ भी दिलाई।

उन्होंने फेज-1 में अतिआवश्यक प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता पर लेने,कार्यों को समय से पूर्ण कराने,जिन कार्यों के शासनादेश जारी नहीं हुए हैं, जुंके शीघ्र शासनादेश जारी करने,शासनादेश जारी-टेण्डर हो चुके को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। मनसा देवी मंदिर के फेज-1 का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर इसका शासनादेश जारी किया जाए। कांगड़ा घाट में महिलाओं के लिए घाट की व्यवस्था सुनिश्चित करने,घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश-निकासी की व्यवस्था बेहतर करने और भीड़ को नियंत्रित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि घाटों के करीब श्रद्धालुओं को जूते और सामान रखने के लिए ऐसी व्यवस्था दी जाए कि उनको Exit Point पर उनके जूते तथा अन्य सामान मिल जाए। उन्होंने सचिव (PWD) पंकज पांडे को इसकी जिम्मेदारी सौंपी।
मुख्य सचिव ने पंतद्वीप और चमगादड़ टापू का ड्रेनेज प्लान तैयार करने का जिम्मा सिंचाई विभाग को सौंपा। रानीपुर मोड़ और भगतसिंह चौक के जल भराव की समस्या का समाधान निकालते हुए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने की ज़िम्मेदारी भी सौंपी।घाटों के लिए वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी का वेस्ट मैनेजमेंट गंगा सभा करती है। अन्य घाटों के लिए भी वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाए। सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, दिलीप जावलकर, डॉ.R राजेश कुमार, श्रीधर बाबू अद्धांकी, युगल किशोर पंत एवं मेलाधिकारी सोनिका बैठक में उपस्थित थे।
–
मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।
शपथ में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सचिव नीतेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन,श्रीधर बाबू अद्दांकी,मेलाधिकारी सोनिका मौजूद थीं।
 
					


