
Chetan Gurung
उत्तराखण्ड राज्य के जन्म के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्यव्यापी Silver Jubilee Celebration के दौरान MP नरेश बंसल ने हरिद्वार में दीप जला के इसकी शुरुआत करने के दौरान कहा कि देवभूमि ने 25 साल के सफर में तमाम अहम मुकामों को हासिल किया।


रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल में आयोजित 3 दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव में नरेश ने DM मयूर दीक्षित के साथ समारोह का उद्घाटन करने के बाद आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उपरेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आंनद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित तथा विषणुदत्त सेमवाल सम्मानित होने वालों में शुमार हुए।
नरेश ने कहा कि आंदोलनकारियों की कुर्बानियों और संघर्ष से उत्तराखंड राज्य मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य में 4 प्रतिशत गरीबी कम हुई है। पलायन भी रिवर्स हुआ है।
उन्होंने कहा कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की तथा 100 करोड़ रूपये का पुरस्कार भी प्रदान किया। डिजिटल प्रर्दशनी में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक शिरकत की।
मेयर किरन जैसल, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष (भाजपा) आशुतोष शर्मा, विधायक आदेश चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, IG (गढ़वाल) राजीव स्वरूप, गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पाण्डे, आयोजक सूचना महकमे के DG बंशीधर तिवारी,DM मयूर दीक्षित, SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल, SP (Crime) जितेंद्र मेहरा,City Magistrate कुसुम चौहान, SDM (सदर) जितेंद्र कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे।



