अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराजनीतिराष्ट्रीय

सर्द सुबह CM पुष्कर को सामने पा के चौंके-खुश हुए सरहदी मिलम के लोग:ITBP जवानों का बढ़ाया हौसला:पिथौरागढ़ को कीमती विकास योजनाओं की सौगातें

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी बुधवार की सर्द सुबह पिथौरागढ़ के सीमांत गांव मिलम की पहाड़ी सड़कों पर सैर को निकले तो रास्ते में मिले लोगों से रुक के बात कर उनकी बातें सुनीं।ढाबों में बैठ के चाय पी। ITBP के जवानों से मिलने पहुंचे। उनका हौसला बढ़ाया। उनके साथ भोजन किया। पिथौरागढ़ में करोड़ों रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

IG (ITBP) Sanjay Gunjyal giving presentation to the CM Pushkar Singh Dhami

—————-

 

उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस  के जवानों से उनकी राष्ट्रसेवा के जज्बे और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी समर्पण भाव की तारीफ की। चीन के करीब मौजूद इस सरहदी इलाके लोगों को तब खुशी और अचंभा हुआ जब सरकार के मुखिया उनसे अपनत्व भाव से मिले। उनके साथ क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की। सरकार के मुख्य ने जैकेट-ऊनी टोपी पहनी थी और मफ़लर डाला हुआ था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इन क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेजी से जारी हैं।

PSD ने जोहार क्लब मुनस्यारी में Indoor Stadium बनाने का ऐलान कर इस तोहफे से  ग्रामीणों को खुश कर दिया। मिलम में नन्दा देवी मंदिर के सौर्न्यीकरण और बिल्जू में सामुदायिक मिलन केन्द्र के निर्माण का ऐलान भी किया। उनके साथ IG (ITBP) संजय गुंज्याल थे।

CM पुष्कर ने पिथौरागढ़ में  85.14 करोड़ रूपये की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को भी अंजाम दिया। “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025” के उपलक्ष्य पर सहकारिता मेले का उद्घाटन किया। जिले की 23.16 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास एवं 61.98 करोड़ रुपये के लोकार्पण कार्यों को भी अंजाम दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, वे पिथौरागढ़ के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। राज्य की 3838 समितियों का Data राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पर अपलोड हो चुका है। प्रदेश के सहकारी बैंकों में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जमापूंजी इन संस्थाओं के प्रति जनता के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से महिला उद्यमिता को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। प्रदेश की 1 लाख 70 हजार से अधिक बहनों ने “लखपति दीदी” बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया इतिहास रचा है। पिथौरागढ़ में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

PSD ने कहा कि 34 करोड़ रुपये की लागत से Sports College में Modern Multipurpose Hall तथा बेरीनाग में भव्य स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य किया गया है। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक स्वरूप में विकसित करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, मेयर कल्पना देवलाल, अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव भी इस दौरान मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button