
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देश के प्रथम गाँव माणा में आयोजित दो दिवसीय “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025” के समापन समारोह में शिरकत करते हुए उम्मीद जताई कि सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिकी को बढ़ावा देने की दिशा में ये आयोजन एक अहम कदम साबित होगा।


महोत्सव का आयोजन Indian Army और उत्तराखंड सरकार ने मिल के किया। स्थानीय समुदायों, पर्यटकों ने इसका खूब लुत्फ लिया मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन व सेना के लगाए गए स्टालों एवं “Know Your Army” प्रदर्शनी देखी। उन्होंने प्रदर्शनी को भारतीय सेना और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत बनाने वाला करार दिया।


Army की तरफ से Stalls पर सैन्य उपकरणों, मॉडल्स और सूचना सामग्री प्रदर्शित की गई थी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि गढ़वाली लोक संस्कृति की ये झलकियाँ देवभूमि के असली गौरव को दर्शाती हैं। गढ़वाली बैंड, स्थानीय कलाकारों व कारीगरों के प्रदर्शन ने भी सभी का मन मोह लिया।
स्थानीय शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों में पारंपरिक बुनाई, लकड़ी के हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद, स्थानीय व्यंजन और अन्य धरोहर सामग्री को पर्यटकों ने खूब सराहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं और महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध करवाती है।
PSD ने कहा कि यह महोत्सव सर्दियों के मौसम में पर्यटन विकास, रोजगार सृजन, रिवर्स पलायन को बढ़ावा और सीमांत क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने बद्रीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रदेश एवं देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी गौरव कुमार पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, BKTC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल उपस्थित रहे।



