
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से हल्द्वानी में Sports University के लिए 12.317 हेक्टेयर भूमि Transfer करने की जरूरत जताई। दोनों में कई अहम मसलों पर मंथन हुआ। राज्य में 7 जल विद्युत परियोजनाओं (647 मेगावाट) के विकास एवं निर्माण की मंजूरी के लिए भी सहयोग मांगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है। सरकार चाहती है कि खेलों से युवाओं को रोजगारपरक अवसर उपलब्ध हो। इसके लिए हल्द्वानी के गौला पार इलाके में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
CM PSD ने कहा कि विवि के लिए लगभग 12.317 हैक्टेयर वन भूमि हस्तान्तरित करने का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से गुजारिश की कि इस बाबत अफसरों को भूमि स्थानांतरण कार्यवाही के लिए निर्देश जारी करें। केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
इस अवसर पर सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (भारत सरकार) तन्मय कुमार, उत्तराखण्ड के प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा मौजूद थे।