अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

Sports Revolution in Uttarakhand::CM पुष्कर की ताकीद,`Stadiums-Hall का नियमित इस्तेमाल हो:ज्यादा से ज्यादा Championships आयोजित करें’:CM Championship हो:Sports University-महिला Sports College के कार्यों को तेज करने का फरमान:39वें National Games की तैयारी के लिए श्रेष्ठ Training तत्काल शुरू करें

39वें National Games के लिए स्तरीय Training अभी से उपलब्ध कराने की हिदायत

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खेल विभाग की समीक्षा के दौरान अफसरों को 38वें National Games के दौरान बनाए गए Stadiums-Indoor Halls अन्य बुनियादी सुविधाओं का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए Associations के साथ मिल के राज्य में अधिक से अधिक Championships-Tournaments आयोजित करने के निर्देश दिए। CM Championship समेत MP-MLA खेल Tournament आयोजित करने की हिदायत भी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें National Games के दौरान तैयार World Class Sports Infrastructure के नियमित रख-रखाव और उसके प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए खेल संघों संग तालमेल कर लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करें। हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय तथा लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए।

PSD ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और भागीदारी बढ़ाने के लिए न्याय पंचायत स्तर से लेकर विधायक, सांसद एवं मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन सुनिश्चित करें। खेल एवं युवा कल्याण विभाग अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी Training में मदद करें।

उन्होंने कहा कि 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समयबद्ध रूप से पुरस्कार, छात्रवृत्ति एवं बीमा सुरक्षा के लाभ सुनिश्चित किए जाएं। खेल विभाग निजी क्षेत्र एवं कॉरपोरेट जगत की भागीदारी से खेल अवसंरचना के विकास पर भी विशेष ध्यान दें।

PSD ने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए।  खेल अकादमियों की स्थापना से संबंधित कार्यों में गति लाएँ। CM House में हुई बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, प्रमुख सचिव (CM) RK सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, सचिव (Home) शैलेश बगोली, निदेशक (खेल) आशीष चौहान उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button