
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर FDA के दस्तों ने Cough Syrup बेचने की शिकायत पर Medical Stores को अपने छापों की जद में लिया। राज्य सरकार ने इस Syrup को न बेचने की केंद्र सरकार की Advisory को उत्तराखंड में लागू कर दिया।
CM Pushkar Singh Dhami
Dr R Rajesh Kumar-Secretary (Health-Medical Education)
—————
Advisory के मुताबिक बच्चों की जान और स्वास्थ्य के लिए खतरे को देखते हुए बच्चों को Cough Syrup बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे ही प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री के खिलाफ भी सख्त अभियान शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) की संयुक्त टीमें प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर इन दिनों लगातार-ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
यह अभियान हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) के सेवन से बच्चों की मौत के बाद शुरू किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने इसे जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तत्परता से कार्रवाई प्रारंभ की है। स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त (FDA) डॉ. R राजेश कुमार ने सभी CMOs को आदेश में कहा कि भारत सरकार की एडवाइजरी को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि औषधि निरीक्षक चरणबद्ध तरीके से कफ सिरपों के नमूने एकत्र करें। उनकी गुणवत्ता की प्रयोगशाला में जांच कराएं। किसी भी दोषपूर्ण या हानिकारक दवा को बाजार से तत्काल हटाया जा सके। ये सुनिश्चित करें कि Doctors बच्चों के लिए प्रतिबंधित सिरप न लिखें।
–कौन-सी दवाएं प्रतिबंधित हैं–
भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की खांसी या जुकाम की दवा नहीं दी जानी चाहिए। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में इन दवाओं का सामान्य उपयोग उचित नहीं है। विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह, सही खुराक और न्यूनतम अवधि के लिए ही इनका उपयोग किया जा सकता है।
सरकार ने विशेष रूप से Dextromethorphan युक्त सिरप और Chlorpheniramine Maleate + Phenylephrine Hydrochloride संयोजन वाली दवाओं को 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंधित किया है। अपर आयुक्त (FDA) ताजबर सिंह जग्गी के नेतृत्व में राज्यभर में युद्धस्तर पर छापेमारी की जा रही है। देहरादून के जोगीवाला, मोहकमपुर समेत कई क्षेत्रों में औषधि दुकानों का उनकी अगुवाई में निरीक्षण किया गया।