CM पुष्कर ने कहा,`युवाओं के लिए सिर को झुका भी सकता हूं-कटा भी सकता हूं:25 हज़ार को मिली सरकारी नौकरी:100 से अधिक नकल माफिया जेल में ठूँसे
42 लाख श्रद्धालुओं ने की चार धाम यात्रा, अब शीतकालीन यात्रा पर ज़ोर:Global Investors Summit से 1 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू 9 हज़ार एकड़ भूमि Land जिहाद से मुक्त: उत्तराखंड बनेगा Adventure Tourism Hub

Chetan Gurung
UKSSSC इम्तिहान में नकल-Paper Leak मामले में युवाओं की मांग पर CBI जांच के ऐलान के एक दिन बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने आज साफ कहा कि वह युवाओं के लिए सिर झुका और कटा, दोनों सकते हैं। देहरादून में एक Media House के Conclave में उन्होंने कहा कि साल-2014 से पूर्व देश की राजनीति में केवल घोटालों, घपलों, कुशासन और भ्रष्टाचार की चर्चा हुआ करती थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत के आत्मगौरव, स्वाभिमान और राष्ट्रीयता की भावना के पुनर्जागरण का ऐतिहासिक कालखंड आरंभ हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जिस कार्य का शिलान्यास करती है उसे तय समय में पूर्ण कर उसका लोकार्पण भी करती है। हाल ही में एक नकल का मामला सामने आया था। सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूरी परीक्षा की जांच के लिए SIT का गठन किया। कुछ लोग इस मामले की आड़ में हमारे युवाओं को ढाल बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने की कोशिश करने-अराजकता फैलाने के प्रयास में लगे थे।
PSD ने कहा कि जो लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते CBI और ED की जांच पर सवाल उठाते रहे हैं और न्यायालय के फैसलों को भी स्वीकार नहीं करते, वे इस मामले में युवाओं को आगे कर CBI जांच की मांग कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे थे। बच्चों को गर्मी और धूप में परेशान होता देख और इनके साजिश को नाकाम करने के लिए मैंने स्वयं धरना स्थल जा कर युवाओं से मुलाकात की। उन्हें आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की CBI जांच की अनुशंसा की जाएगी। उनकी सभी न्यायोचित माँगों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ही भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। पिछले 4 वर्षों में राज्य के 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई,जो खुद में रिकॉर्ड है। इस कानून के लागू होने के पश्चात हमने बीते 4 वर्षों में 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पूर्व की सरकारों के समय उत्तराखंड में नकल को इन कथित माफिया तत्वों ने उद्योग बना दिया था।
मुख्यमंत्री ने साफ करते हुए कहा कि कुछ लोग ताना मार रहे हैं कि हम युवाओं के आगे या CBI जांच की मांग करने वालों के आगे झुक गए। मैं उनको बताना चाहता हूँ कि वह युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सिर झुका भी सकते हैं और सिर कटा भी सकता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष अब तक लगभग 42 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा पूरी कर सकुशल अपने गंतव्य को लौट चुके हैं। अब राज्य में “शीतकालीन यात्रा” भी प्रारंभ की गई है। इससे श्रद्धालु और पर्यटक शीत काल में भी हमारे धार्मिक स्थलों के साथ अन्य पर्यटक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड को इसका Hub बनाया जाएगा।
PSD ने कहा कि हम उत्तराखंड को देश और विश्व का ‘Adventure Tourism Hub’ बनाने के लिए ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग की साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा और वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ को भी दिव्य और भव्य बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन के साथ वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म ,फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन और वेडिंग डेस्टिनेशन के क्षेत्र में भी “विशिष्ट केंद्र” के रूप में तेजी से उभर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर औद्योगिक विकास भी सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर देश-विदेश के उद्यमियों के साथ 3.56 लाख करोड़ रुपये के MoU किए गए थे। 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल रहे हैं।
PSD ने कहा कि सरकार सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने पर कार्य कर रही है। सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानूनों को लागू किया है| ऑपरेशन कालनेमी चलाकर सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले जेहादियों को पकड़ने का काम किया है| लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया है।
CM ने कहा कि करीब 250 अवैध मदरसों को सील करने के साथ ही 500 से अधिक अवैध संरचनाओं को भी हटाने का काम सरकार ने किया है। सरकार ने देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता कानून लागू कर अपने सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू करने का ऐतिहासिक कार्य भी किया। इस अवसर पर अभिनेता आशुतोष राणा सहित फ़िल्म, मीडिया व बिभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग मौजूद थे।