
Chetan Gurung
चिकित्सा शिक्षा की दुनिया के नए मेहमान Graphic Era Medical College ने अपने शुरुआती दौर में ही नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) के सबसे शीर्ष स्टैंडर्ड (6ठे संस्करण) की मान्यता प्राप्त कर ली। ऐसा करने वाला वह देश का पहला मेडिकल कॉलेज है।
Dr Kamal Ghanshala (Chairman-GEGI)
——
NABH मान्यता को भारत में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा का स्वर्ण मानक माना जाता है। अब तक Board पांचवें संस्करण की मान्यता प्रदान कर रहा था। इसमें 500 मापदंड शामिल थे। हाल ही में लागू किए गए छठे संस्करण में 600 से अधिक कठोर मापदंड शामिल हैं। इनमें रोगी सुरक्षा, क्लीनिकल गुणवत्ता, आधुनिक चिकित्सा शिक्षा, संक्रमण नियंत्रण और अकादमिक एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल किए गए हैं। GE Medical College इन चुनौती पूर्ण मानकों पर खरा उतरा।
Graphic Era Group of Institutions के Chairman डा. कमल घनशाला ने कहा कि यह उपलब्धि केवल मान्यता नहीं बल्कि संस्थान की उस सोच और दृष्टिकोण की पुष्टि है जिसके केंद्र में हमेशा उत्कृष्टता रही है। यह मील का पत्थर रोगियों को बेहतरीन विशेषज्ञता और दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, पेशेगत उच्च मानदंडों को अपनाने और सेवा भावना से कार्य करने का सुफल है।
डा. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज का लक्ष्य संवेदनशील और जिम्मेदार चिकित्सक तैयार करना है। यह मान्यता संस्थान की सफलता के संग उत्तराखंड और पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज ने लोगों का विश्वास जीता है।