
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने इस साल आपदाओं से हुई विभीषिका के चलते मंगलवार (16 सितंबर) को अपना जन्मदिन बिना किसी उत्सव या औपचारिक आयोजन से दूर सादगी से मनाने का फैसला करने के साथ ही PM नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक संस्मरण Share किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जन्मदिन सादगी और सेवा को समर्पित रहेगा। जन्मदिवस पर समाज और जरूरतमंदों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना ही सच्चा उत्सव है। वह जन्मदिन पर आपदा प्रभावितों और आमजन की मदद में समय देंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। समाज का प्रत्येक वर्ग उनके सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शिक्षा सहयोग और आपदा राहत कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने `X’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक संस्मरण को सार्वजनिक करते हुए लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हर मुलाकात में उनसे अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सीखने को मिलता है।
उन्होंने वाराणसी का एक प्रसंग साझा करते हुए लिखा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक देर रात 1 बजे समाप्त हुई थी। सभी थके हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा–“अभी एक ज़रूरी काम बाकी है।” उन्होंने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में दिन में निरीक्षण से लोगों को असुविधा नहीं देना चाहते। इसलिए रात में ही विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं।
PSD ने Post में लिखा कि प्रधानमंत्री रात भर सड़कों पर परियोजनाओं का जायज़ा लेते रहे। इसके बावजूद सुबह 9 बजे बैठक में पहले की तरह ऊर्जा और एकाग्रता के साथ उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री का जीवन उदाहरण है कि सच्चा नेतृत्व उपदेश देने में नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करने में है।



