
Chetan Gurung
मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन ने सोमवार को VC के जरिये DMs Districts और अधीनस्थ न्यायालयों, Family Courts के आवासीय एवं अनावसिया भवनों के निर्माण के लिए Land Transfer पर अहम बैठक लेने के साथ ही पौड़ी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग एवं देहरादून के DMs को जल्द से जल्द जमीन Identify कर Transfer करने के सख्त निर्देश दिए।


मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 21 सितंबर, 2025 को प्रस्तावित स्नातक स्तरीय परीक्षा को सफलता और पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के बाबत भी जिलाधिकारियों को हिदायत दी कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करें।
उन्होंने गोपनीय सामग्री को Double Lock,CCTV और सख्त Security में Guards की निगरानी में रखने के निर्देश दिए। परीक्षा से पूर्व संवेदनशील जनपदों की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान, नकल सम्बन्धी गतिविधियों में लिप्त और संदिग्ध लोगों और कोचिंग संस्थानों की निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
CS के साथ VC में प्रमुख सचिव L फ़ैनाई, R मीनाक्षी सुंदरम, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अध्यक्ष (UKSSC) GS मर्तोलिया, सचिव शैलेश बगौली, नीतेश कुमार झा, दिलीप जावलकर, डॉ. BVRC पुरुषोत्तम, रविनाथ रमन, चंद्रेश कुमार यादव, डॉ. V षणमुगम, डॉ. नीरज खैरवाल, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं District Judges भी मौजूद थे।



