उत्तराखंडदेशस्वास्थ्य

CM पुष्कर अचानक Doon Hospital जा धमके:मरीजों से पूछा हाल-चाल:व्यवस्थाओं का लिया जायजा:तीमारदारों के लिए भी पर्याप्त बंदोबस्त करने के निर्देश

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार  की शाम को Gvt Doon Medical College के Hospital अचानक जा पहुंचे और व्यवस्थाओं-सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा। उनके तीमारदारों से भी बात की और उनके Waiting Area में जरूरी बंदोबस्त के लिए निर्देश दिए। CM के अचानक आ धमकने से अस्पताल और College प्रशासन में खलबली का आलम नजर आया।

उन्होंने कहा कि तीमारदारों को भी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, नियमित सैनिटाइजेशन तथा रंग-रोगन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से अमल में लाई जाए। मुख्यमंत्री ने Blood Sample Collection Centre में ऑपरेटर से सैंपल Collection, उनकी रिकॉर्डिंग तथा प्रयोगशाला में होने वाली टेस्टिंग संबंधी जानकारी ली।

अस्पताल प्रशासन, चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ को उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना हेल्प डेस्क का भी जायजा लेते हुए कहा कि इस योजना का फायदा हर शख्स को मिलना चाहिए।

हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों से योजना की कार्यप्रणाली, लाभार्थियों को दी जा रही सहायता, कार्ड बनाने की प्रक्रिया, मरीजों के क्लेम की स्थिति तथा जनसामान्य को प्रदान की जा रही सुविधा पर पूछताछ भी की। Inspection के दौरान अपर सचिव बंशीधर तिवारी CM के साथ थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button