Strict Order::अफसरों को मुख्यमंत्री की खरी-खरी,`कानून-व्यवस्था-लोगों की सुविधाओं-आपदा प्रबंधन-बारिश के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को दें Top Priority’:नदी-नालों के किनारे निर्माण हुआ तो नपेंगे लापरवाही में जिम्मेदार अफसर

Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन और पुलिस के आला अफसरों को सीधे और Virtual तौर पर साफ-सख्त लहजे में हिदायत दी कि आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, बारिश के बाद सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने,पुनर्निर्माण कार्यों, पर्यटन एवं जनसुविधाओं से संबंधित कार्यों को Top Priority दें और उन पर तेजी से अमल करें।
CM ने बारिश थमते ही सड़कों की मरम्मत और उनको गड्ढा मुक्त और ढांचागत निर्माण से जुड़े कार्य को फुर्ती से पूरा करने को कहा। वर्षा काल तक राहत सामग्री एवं Dry Ration की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने,आपदा प्रभावितों के ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। फसलों, पेयजल लाइन एवं सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।
CM PSD ने कहा कि नदी-नालों के पास निर्माण की अनुमति पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें। प्रतिबंधों का अनुपालन न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों को मानकानुसार त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
उनको मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करें। डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित रोगों से बचाव के लिए अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। स्वास्थ्य विभाग की शीघ्र बैठक करें। अनधिकृत आधार कार्ड, वोटर ID और Connection जारी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए।सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग और सख्ती बढ़ाई जाए। गौवंश संरक्षण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने,गांवों और शहरी क्षेत्रों में Street Light सुनिश्चित करने और चार धाम यात्रा सतर्कता के साथ संचालित करने पर भी ज़ोर दिया। DMs को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं चालू कार्यों की रिपोर्ट 15 दिनों में मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए। ग्राम स्तर पर चौपाल कार्यक्रम, जिला स्तरीय जनसुनवाई, तहसील दिवस, BDC की बैठकों एवं बहुद्देशीय शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 Oct) तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की सेवा, स्वच्छता और जनसुविधा थीम पर Planning की जाए। 1905 CM Helpline 1905 और Anti Corruption 1064 कैंपेन की कार्यवाही निरंतर जारी रहे। सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों को आवेदनकर्ता जिस भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) में मांगते हैं, उसी भाषा में उपलब्ध कराया जाए। नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री की प्रक्रिया में सम्मिलित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु,R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, DGP दीपम सेठ, ADG अजय प्रकाश अंशुमन, गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं के Commissioner दीपक रावत और सभी DMs उपस्थित थे।