
Chetan Gurung
स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश और नारा देते हुए निजी विवि Graphic Era के Students ने रैली निकाल के लोगों कों इसके लिए जागरूक और प्रेरित करने की कोशिश की। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं कों अपनाना राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान का हिस्सा करार दिया।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर सम्मेलन और संकल्प रैली का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों को आत्मसात करने का आवाह्न किया। NSS के नोडल अधिकारी डा. AS शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं से स्वदेशी को अपनाकर देश को आत्मनर्भर बनाने पर जोर दिया।संकल्प रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। रैली विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर क्लेमेंट टाउन के विभिन्न हिस्सों से होती हुई देशभक्ति और स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र बढ़ाओ नारों के साथ चलती रही। रैली विश्वविद्यालय परिसर में लौट के खत्म हुई।रैली का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की NSS Unit ने किया रैली में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा के साथ डा. गिरीश लखेड़ा, डा. पवन कुमार, डा. संजय तनेजा, डा. कार्तिकेय रैना, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।



