अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथशिक्षा

Graphic Era में 100 घंटे का Special Training Programme:Team Founders हैकाथन प्रतियोगिता Winner

Chetan Gurung

Graphic Era विवि में Students को Retail Lead-E-Commerce और Soft Skill की Training बारीकी से दी जाएगी।  इसके लिए 100 घंटे का Special Training Camp आज शुरू हो गया।


GE डीम्ड यूनिवर्सिटी में 100 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के VC डा. नरपिंदर सिंह ने किया। विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में BCom के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं और बदलते कारोबारी परिदृश्यों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग, ICT Academy और Infosys ने संयुक्त रूप से किया।

–Team Founders हैकाथन विजेता–

ग्राफिक एरा में 24 घंटे की हैकाथान प्रतियोगिता में Team 404 Founders ने खुद को 30 से अधिक टीमों में सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुए विजेता बनने का श्रेय अर्जित किया। इसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। विजेता टीम को 50,000 रुपए का नकद ईनाम भी मिला।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित  24 घंटे की  हैकाथान (मारीथान) में छात्र-छात्राओं ने मेहनत और लगन से समुद्री उद्योग की जटिल चुनौतियों के लिए समाधान पेश किए।

प्रतियोगिता में टीम 404 फाउंडर्स (आदित्यकीर्ति, आदित्य कुमार भारद्वाज, मेघा सिंह, अर्पण सिंह) ने लेटाइम समस्या पर उत्कृष्ट समाधान विकसित कर 50,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।

टीम टेकनीति  (सोनाक्षी नेगी, ऋतिका रावत, सक्षम गोदियाल, सार्थक पुंडीर) ने मौसम पूर्वानुमान पर आधुनिक प्रोजेक्ट तैयार कर 30,000 रुपये का द्वितीय स्थान हासिल किया। टीम रन टाइम हिलर्स (विदिशा रतूड़ी, विश्वन पटनायक, मेघा जोशी, वंश जेसवाल) ने AI Agent पर रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत कर 20,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (TBI) और इंटीग्रेटेड मैरिटाइम एक्सचेंज (IME) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर टीबीआई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर हर्ष वर्धन सिंह रावत के साथ चार्वी पांडे, इशिता वशिष्ठ, IME के CEO कुणाल नारायण उनियाल और विकास गाडू मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button