उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

मदरसा Board भंग होगा:सरकारी Syllabus न पढ़ाने वाले मदरसे बंद होंगे:मोस्टमानु-नन्दा देवी मेले का Virtually उद्घाटन किया

Chetan Gurung

भारी बारिश और बेहद खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर न उड़ पाने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के लोगों को Virtual सम्बोधन के दौरान ढेरों तोहफे विकास योजनाओं के दिए और ऐलान किया कि सरकार किसानों की ज़मीनों को Land Mafia से बचाने के लिए Land Law पर कठोरता के साथ अमल करेगी। मदरसा Board भंग किया जाएगा। इसके बाद सरकारी Board का Syllabus न पढ़ाने वाले मदरसे 1 जुलाई 2026 के बाद बंद कर दिए जाएंगे। पिथौरागढ़ के मोस्टमानु मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा। चंडाक में स्मृति वन और Eco Park, नैनी सैनी Airport के करीब City Garden का निर्माण किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री को कुमायूं के दोनों शहरों के कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा। उन्होंने दोनों कार्यक्रमों में मौजूद लोगों को Virtually संबोधित किया। अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेले का उद्घाटन करते हुए मेले को लोक आस्था, संस्कृति और पहचान का प्रतीक करार दिया। उन्होंने कहा कि साल-2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा राजजात यात्रा को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा। CM ने कहा कि आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के पुनरुत्थान का अमृतकाल चल रहा है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण और हमारी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार की योजनाओं-उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोल आश्रम के निकट चौखुटिया में हेलीपैड निर्माण किया जाएगा। ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ के लक्ष्य को साकार किया जाएगा। अल्मोड़ा में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना के जरिये स्थानीय आजीविका के अवसरों को बढ़ावा दिया है। ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होम स्टे’, और ‘वेड इन उत्तराखंड’ योजनाओं के माध्यम से अपनी स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा रही है।

PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री के `स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ’ के मंत्र को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर कार्य कर रहे हैं। देवभूमि के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही। सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानूनों को लागू किया है| लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 6500 एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 250 अवैध मदरसों को सील करने के साथ ही 500 से अधिक अवैध ढांचों को ध्वस्त किया है। पहली बार सख्त भू-कानून लागू किया गया है। अब लैंड माफिया किसानों की जमीन नहीं हड़प पाएंगे। प्रदेश में मदरसा बोर्ड को भी खत्म करने जा रहे। 1 जुलाई 2026 के बाद सरकारी Board का पाठ्यक्रम न पढ़ाने वाले मदरसे बंद कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने वर्चुअल माध्यम से मोस्टामानू महोत्सव में शरीक होने के बाद पिथौरागढ़ के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मोस्टामानू मेले को आस्था, विश्वास, और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि 43 करोड़ रूपये की लागत से बजेटी शनि मंदिर, हनुमान मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप आधुनिक पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। 750 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 21 करोड़ रूपये की लागत से 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।

PSD ने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस स्टेशनों के निर्माण के साथ ही पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण कार्य भी कराया गया है। पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से हवाई सेवा से जोड़ा है। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राज्य सरकार के बीच MoU किया गया है। उन्होंने पिथौरागढ़ के नगर क्षेत्र घण्टाकर्ण से चंडाक तक सड़क के डबल कटिंग का कार्य कराने,ग्राम हलपाटी से मोस्टमानू तक सड़क का निर्माण कार्य कराने,नैनीसैनी एयरपोर्ट के निकट सिटी गार्डन का निर्माण कराने का ऐलान भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button