उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

सुकून::पिथौरागढ़-मुनस्यारी Helicopter उड़ान 30 सितंबर तक शुरु हो जाएगी:केंद्र सरकार का CM पुष्कर को खत:AAI के हवाले पिथौरागढ़ Airport:गुंजी-आदि कैलाश के साथ ही पिथौरागढ़-धारचूला Heli Service भी शुरू होगी

Heritage Aviation को License:टनकपुर-अछनेरा रेल सेवा के लिए Feasibility Study

Chetan Gurung

UDAN योजना के तहत सस्ती दर पर 30 सितंबर तक पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के बीच Helicopter Service शुरू हो जाएगी। केन्द्रीय Civil Aviation Minister ने आज CM पुष्कर सिंह धामी को इस फैसले की जानकारी खत भेज के दी। केंद्र सरकार ने इस रूट पर उड़ान के लिए Heritage Aviation को License दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने कुछ अरसा पहले केंद्रीय नागर विमानन मंत्री  राममोहन नायडू से राज्य में हेली सेवाओं के विस्तार में सहयोग मांगा था। नायडू ने उनको भेजे पत्र में बताया कि UDAN योजना के तहत पिथौरागढ़-मुनस्यारी–पिथौरागढ हेली सेवा के लिए हैरिटेज एविएशन का चयन कर लिया गया है। 30 सितंबर तक इस सेवा के शुरु होने की उम्मीद है। पिथौरागढ़-धारचूला-पिथौरागढ़ मार्ग पर भी इसी योजना के तहत हेली सेवा की तैयारी की जा रही है। इसके लिए धारचूला में हेलीपैड बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है।

इस रूट पर भी सेवा संचालन के लिए हैरिटेज एविएशन को प्रारंभिक सहमति प्रदान की गई है। पिथौरागढ़-दिल्ली के बीच उड़ान के लिए सेवा संचालन का प्रस्ताव किसी Airlines से आने पर इस पर भी सकारात्मक विचार किया जाएगा।

–टनकपुर–अछनेरा रेल सेवा का अध्ययन–

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि राज्य सरकार की मांग के अनुरुप अछनेरा- टनकपुर विशेष रेलगाड़ी परिचालन के लिए feasibility study कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ने हेली ओर रेल नेटवर्क में विस्तार के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।

–Airforce के जिम्मे चिन्यालीसौड़, गौचर Airstrip:पिथौरागढ़ Airport Expansion पर खर्च होंगे 450 करोड़ रुपये:AAI के हवाले पिथौरागढ़ Airport–

Indian Airforce को चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)-गौचर (चमोली) हवाई पट्टियों का संचालन सौंप दिया गया है। पिथौरागढ़ Airport का संचालन Airport Authority of India करेगा। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार भी होगा। इस पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रदेश सरकार Border Districts में हवाई सेवाओं को विस्तार करने पर जोर दे रही है। स्थानीय निवासियों की सुविधा के साथ ही सामरिक नजरिया इसकी प्रमुख वजह है। राज्य सरकार ने चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) ओर गौचर (चमोली) में स्थित हवाई पट्टियों का संचालन भारतीय एयरफोर्स के हवाले करने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बढ़ती हवाई सेवाओं को देखते हुए इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देने पर सैद्धांतिक सहमति हो गई। राज्य सरकार और AAI के बीच MoU होगा। गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में हवाई सेवा शुरु करने के लिए यहां एक KM लंबी हवाई पट्टी बनाने की तैयारी भी की जा रही है। एयरफोर्स तकनीकी सहयोग इसमें देगा।

हवाई सेवाओं पर CM पुष्कर ने कहा कि सीमांत प्रदेश में हवाई नेटवर्क का विस्तार जरूरी है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही सामरिक जरूरतों की भी पूर्ति संभव होगी। इसके लिए एयरफोर्स का भी सहयोग लिया जाएगा। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का शीघ्र विस्तार किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button