
Chetan Gurung
सरकारी System को अधिक चुस्त-दुरुस्त और जवाबदेह बनाने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में आवास-पंचायतीराज-खाद्य महकमे की समीक्षा कर डाली और अफसरों को सख्त हिदायतें दीं। पंचायत चुनावों में हर स्तर पर जीत के आने वालों को प्रशासन और वित्तीय प्रबंधन की Training देने के निर्देश बैठक में दिए गए।
CM Pushkar Singh Dhami
——————
मुख्यमंत्री की कोशिश है कि वह लोगों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएँ Introduce कर रहे उन पर अमल भी उतनी ही प्रमुखता और असरदार ढंग से हो। इसके लिए वह महकमों की तगड़ी समीक्षा कर रहे। आज आवास महकमे के अफसरों को उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित EWS (शहरी) का फिर से सत्यापन करने के निर्देश दिए। गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले और देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और पात्र लोगों को ही लाभ देने के निर्देश दिए।
उन्होंने फिर दोहराया कि अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती बरतें। आवासों के नक्शे तय समया में पास किए जाएं। राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक नए शहर विकसित किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने राज्य में आवासीय आवश्यकता का मूल्यांकन करने,सभी वर्गों के लिए आवास की मांग का आकलन कर भविष्य की आवश्यकताओं का अनुमान लगाने एवं उसके अनुरूप ठोस कार्ययोजना विकसित करने की जरूरत जताई। शहरों में भूमि का उचित उपयोग, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के पुनर्विकास के भी निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि आवास विकास विभाग 8 गेम चेंजर योजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए 191 स्थानों पर पार्किंग निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। 109 मल्टी लेवल, 10 टनल, 63 Surface और 9 Automated Parking इनमें शामिल हैं। 47 Parking पर कार्य चल रहे हैं। बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, बंशीधर तिवारी (VC-MDDA) मौजूद थे।
—
मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय मुफ्त गैस रिफिल योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि DBT के माध्यम से देने, योजना का लाभ अन्त्योदय कार्डधारकों को शत-प्रतिशत देने के निर्देश दिए। वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य पात्र लोग बायोमैट्रिक कठिनाइयों के कारण राशन से वंचित न रहें, ऐसे सभी मामलों में ऑफलाइन प्रमाणीकरण या वैकल्पिक प्रणाली से राशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि One Nation-One Ration Card योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। ई-पूर्ति पोर्टल पर रियल टाइम ट्रांजैक्शन डेटा की निगरानी सुनिश्चित की जाए। लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले डीलरों और अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। हर माह समय पर सभी कार्डधारकों को संपूर्ण राशन उपलब्ध कराया जाए। दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्व-स्टॉकिंग की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में डाबर, CS आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, L फैनई, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, अपर सचिव बंशीधर तिवारी एवं खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—
CM पुष्कर ने निर्देश दिए कि नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाए। साल-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में सब मिल के प्रयास करें। गांवों के विकास पर पूरा Focus रखें।
मुख्यमंत्री ने राज्य में ‘एकीकृत पंचायत भवनों’ का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इन एकीकृत पंचायत भवनों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी, आशा के लिए एक स्थान पर ही व्यवस्था होगी। ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों में बजट नियोजन को और बेहतर बनाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ग्राम पंचायतों का सुनियोजित विकास हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पंचायतीराज विभाग यह भी आकलन करे कि आगामी 15 वर्षों में कितना ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र में परिवर्तित होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के स्थापना दिवस को उत्सव के तौर पर मनाए जाने के लिए ग्रामवासियों से संवाद किया जाए। इसके लिए नियमित कैलेंडर बनाया जाए। ग्राम स्तर पर होने वाले मेले, मिलन कार्यक्रम, प्रबुद्धजनों की जयंती एवं अन्य विशेष दिनों में भी यह स्थापना दिवस मनाया जा सकता है।
PSD ने पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं की Real Time मॉनिटरिंग पर बल दिया। पंचायतों में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने और अवाम की राय एवं भागीदारी को प्राथमिकता देने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में CS आनंदबर्द्धन, प्रमुख सचिव सुधांशु, मीनाक्षी सुंदरम, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, निदेशक (पंचायती राज) निधि यादव उपस्थित थे।