उत्तराखंडक्राइमदेशयूथराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Big Raid!नशे के खिलाफ औषधि महकमे का बड़ा Action:थोक कारोबारियों पर छापा:औषधियाँ जब्त-Firm सील:नशे के खिलाफ CM पुष्कर के यलगार पर अभियान

Secretary RRK ने कहा,`किसी भी अवैध कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा-जारी रहेगी कठोरतम कार्रवाई’

Chetan Gurung

नशे के खिलाफ CM पुष्कर सिंह धामी की यलगार (आक्रमण) पर औषधि महकमे ने अभियान की रफ्तार बढ़ाते हुए आज देहरादून और हरिद्वार में 5 थोक औषधि कारोबारियों के Campus पर छापा मारा और कई अवैध भंडार जब्त किया। सचिव (औषधीय-चिकित्सा स्वास्थ्य) Dr R राजेश कुमार ने कहा कि औषधीय दुरुपयोग और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ CM के आदेश के मुताबिक कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

छापे के दौरान Team को देहरादून में बंद मिली एक Firm को उसके मकान मालिक को बुला के खोला गया। उसकी जांच के दौरान फर्म के भीतर मनः प्रभावी औषधियाँ (Psychotropic Medicines) अवैध रूप से जमा की गई पाई गई। फर्म स्वामी के मौके पर न होने पर सभी औषधियों को सील कर खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई। साथ ही Firm को सील कर दिया।

Secretary (Health-Medical Education-Drugs) और आयुक्त) खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन) Dr R राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की सख्त ताकीद के मुताबिक राज्य को नशामुक्त और औषधीय दुरुपयोग से मुक्त बनाने का Operation राज्य भर में पूरी तेजी से चलाया जा रहा है। औषधि विभाग मियाद समाप्ति दवाओं, अवैध औषधि भंडारण और बिना लाइसेंस संचालन मामलों में कार्रवाई के बाबत बेहद सख्ती बरत रहा है।

उन्होंने कहा कि जो भी फर्म नियमों का उल्लंघन करती पाई जाएंगी, उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की औषधि निरीक्षकों की टीम ने राजधानी के क्लेमेंटाउन में C-5 टर्नर रोड स्थित एक प्लॉट में मियाद समाप्त औषधियों के अवैध निस्तारण की सूचना पर छापेमारी की। मौके से फेंकी हुई औषधियाँ बरामद कर उन्हें तत्काल नष्ट किया गया। इसके लिए दोषी को तलाश किया जा रहा है।

Team ने मौके से तीन औषधियों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए नमूने लिए। उनको प्रयोगशाला भेजा गया है। Team में मानेंद्र सिंह राणा (Leader), विनोद जगुड़ी, निधि रतूड़ी शामिल रहे। हरिद्वार में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की अगुवाई में Team ने छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स के निर्माण से पहले ही उसकी API (API – सक्रिय औषधीय घटक) को ज़ब्त कर लिया।

इस कार्रवाई के चलते पंजाब में Supply की जा रही ट्रामाडोल की बड़ी खेप भी जब्त की जा सकी। पंजाब पुलिस को अग्रिम सूचना देते हुए अनीता भारती ने  टीम के साथ हरिद्वार स्थित लूसेंट बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Lucent Biotech Pvt Ltd) में भी संयुक्त छापेमारी की।

यह कार्रवाई महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर की गई। पंजाब में 70,000 ट्रामाडोल टैबलेट्स जब्त की गई थीं। उनका निर्माण लूसेंट बायोटेक में किया गया था। औषधि विक्रेताओं और विनिर्माताओं को मियाद समाप्त औषधियों का उचित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button