उत्तराखंडदेशस्वास्थ्य

Secretary RRK ने दिए जांच के आदेश:गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में जलभराव पर 3 Members Committee 3 दिन में देगी Report

Chetan Gurung

Secretary (Health and Medical Education) Dr R राजेश कुमार ने 3 Members Committee का गठन करते हुए उसको 3 दिनों के भीतर गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के Basement में जल भराव पर पूरी जांच कर Report देने की हिदायत दी। ये District Hospital पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Coronation) की Unit है।

सचिव ने शिकायत मिलने पर ये जांच बिठाई।   उनके मुताबिक जलभराव से विभाग की छवि धूमिल हुई और संक्रमण के साथ ही किसी हादसे का भी अंदेशा पैदा हो गया है। उन्होंने इसको अस्पताल संचालन में बाधा पहुंचाने वाली लापरवाही करार दिया। जांच समिति

में Dr RRK  ने डॉ. सुनीता टम्टा, प्रभारी महानिदेशक (अध्यक्ष), डॉ. शिखा जंगपांगी, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य (सदस्य), डॉ. अजीत मोहन जौहरी, संयुक्त निदेशक (सदस्य) को शामिल किया है।

समिति संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर के जाँच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से भी जवाब-तलब इस बाबत किया गया है।

दोनों से 3 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. RRK ने ये भी साफ किया कि तय समय में रिपोर्ट न आई तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button