उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Biggest Meeting of the Day!PM मोदी से CM पुष्कर का वादा,`विकसित भारत-2027 में उत्तराखंड निभाएगा अहम भूमिका’:कुम्भ-नन्दा राजजात के लिए मांगा 3900 Cr का अनुदान:लंबी शिष्टाचार भेंट में तमाम अहम मसलों पर देश-राज्य के Number-1 में मंथन:प्रधानमंत्री से पूरी मदद का आश्वासन

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आज PM नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाक़ात में वादा किया कि विकसित भारत-2047 की महत्वाकांक्षी सोच में उत्तराखंड भी अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए तैयार है। उत्तराखण्ड के विकास पर PSD ने केंद्र सरकार के Number-1 से अहम मार्गदर्शन हासिल किया। मुलाक़ात में हरिद्वार में साल-2027 में होने वाले कुम्भ मेले के लिए 35,00 Cr और नंदा राजजात मेले की तैयारियों के लिए 400 Cr की मांग करने के साथ ही पुष्कर ने PM को धारचूला का घी और पुरोला का चावल बतौर भेंट पेश किया। PM ने CM को सभी तरह की मदद का यकीन दिलाया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कार्तिक स्वामी मंदिर के प्रतिरूप और आदि कैलाश यात्रा पर Coffee Table Book के साथ उत्तराखण्ड के उत्पाद कनार (धारचूला) का घी, लाल (पुरोला) चावल, बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू और शहद का उपहार भेंट किया। 27 देशों से सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिलने पर बधाई दी। हरिद्वार गंगा कॉरिडोर, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और चम्पावत में शारदा कॉरिडोर के मास्टर प्लान के अनुरूप अवस्थापना विकास के लिए CSR के जरिये वित्त पोषण के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर स्थित नेपा फार्म को  सेमी कन्डक्टर हब के रूप में विकसित करने लिए सेमी कन्डक्टर उद्योग लगाए जाने, दिल्ली व मेरठ के मध्य Regional Rapid Transit System को हरिद्वार तक विस्तारित करने और टनकपुर-बागेश्वर व ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं में मार्ग निर्माण का प्रावधान भी शामिल करने का PSD की तरफ से आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री ने वर्ष-2026 में होने वाली नंदा राजजात यात्रा की तैयारी रिपोर्ट देने के साथ ही PM मोदी को निमंत्रित किया और यात्रा तैयारी की खातिर 400 Cr के अनुदान की मांग की। 2 साल बाद होने वाले हरिद्वार महाकुंभ की तैयारी की जानकारी देते हुए इसके लिए साढ़े 3 हजार करोड़ रूपये के अनुदान की मांग की। ऋषिकेश और हरिद्वार शहरों में HT व LT बिजली लाइनों को भूमिगत करने के साथ ही विद्युत प्रणाली को स्वचालित करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार के 1015 Cr की DPR को RDSS योजना में मंजूर करने की गुजारिश भी की गई।

PSD ने ऋषिकेश के निकट स्थित अनोखी धरोहर 84 कुटिया को अपने पुराने रूप में लाने के लिए राज्य सरकार के किए जा रहे प्रयास की जानकारी भी दी। चौरासी कुटिया के प्रस्ताव का अनुमोदन National Wild Life Board से कराए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिम आधारित नदियों को वर्षा आधारित नदियों से जोड़ने के लिए First Phase में पिण्डर-कोसी Link Project का प्रारम्भिक प्रस्ताव तैयार किया गया है। CM ने कहा कि ग्लेशियर आधारित पिंडर नदी के पानी को वर्षा आधारित कोसी, गगास, गोमती व गरूड़ नदियों में मिलाया जाए तो बागेश्वर, अल्मोड़ा व नैनीताल के 625 गांवों की लगभग 2 लाख आबादी पेयजल व सिंचाई से लाभान्वित होगी। गरूड़, कौसानी, द्वाराहाट, रानीखेत और अल्मोड़ा नगरों की लगभग सवा लाख आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति बेहतर हो सकेगी। इस परियोजना को भारत सरकार की विशेष योजना के अंतर्गत लेने का अनुरोध किया गया।

PSD ने PM से Cabinet Secretary की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुतियों के मुताबिक 596 मेगावाट क्षमता की 5 जल विद्युत परियोजनाओं के विकास की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। 4 धाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, हरिद्वार में होने जा रहे कुम्भ के साथ ही प्रदेश में जल जीवन मिशन के बारे में प्रधानमंत्री ने विस्तार से जानकारी ली। उत्तराखण्ड के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर सम्भव सहयोग के प्रति CM पुष्कर को आश्वस्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button