उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर में फिर उतारी ढोंगियों की खाल:Operation कालनेमी में तथाकथित साधु-फकीरों पर लगातार Police Action:CM पुष्कर की सख्ती के चलते धर-पकड़ तेज

Chetan Gurung

साधू-फकीरों-पीर-बाबा की खाल में छिपे ढोंगियों के खिलाफ CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर शुरू Operation कालनेमी में शनिवार को भी देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर में Police ने जम के धर-पकड़ कर उनको सींखचों के पीछे पहुंचाया। राजधानी में 23 को गिरफ्तार किया गया।

धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म वेशधारियों पर पुलिस टूट सी पड़ी है। SSP अजय सिंह के फरमान पर सभी SHOs और SOs अपने इलाकों में ढोंगी बाबाओं-साधुओं-बाबाओं-फकीरों को बख्श नहीं रहे। महिलाओं और युवाओं को बहला-फुसला कर या उनको वशीभूत करने की शिकायतों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने ढोंगी गेरुआ वस्त्र-चोगे धारियों के खिलाफ Action के लिए Police को निर्देश दिए हैं। देहरादून में आज 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। इनमें 10 अन्य राज्यो के हैं।

-नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1- सरदारों पुत्र सुखलाल निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 58 वर्ष

2-  लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 513 गोविंदगढ़ गुरुद्वारा गली, थाना कैंट देहरादून,  उम्र 38वर्ष

3- शिव कुमार पुत्र बेचन लाल निवासी H.N.230,61 नई बस्ती सी ब्लॉक रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 49 वर्ष

4- मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी निवासी धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,  उम्र 44वर्ष

5-  गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी कांवली रोड (कोतवाली नगर) देहरादून 61 वर्ष

6- माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र निवासी गोल मार्केट, मोहब्बतें वाला धार वाली कोतवाली पटेल नगर,देहरादून, उम्र64 वर्ष

7- सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी कावली रोड नई बस्ती देहरादून उम्र 45 वर्ष

8- अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह निवासी माजरा चांदीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 59 वर्ष

9- महेंद्र पुत्र स्वर्गीय कालू निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता निकट साई मंदिर राजपुर रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष।

10- वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष ।

11-      मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह निवासी मौहल्ला चमारान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 58 वर्ष ।

12-  संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीरपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश

13- सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ भानियावाला सपेरा बस्ती देहरादून

14- मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित निवासी कोलकाता बंगाल

15- .हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून

16- राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल सिमली लक्सर हरिद्वार

17- रघुनाथ साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी दरभंगा बिहार

18- अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी मोथरावाला  देहरादून

19-  गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ बी नाथ चंद्र विश्वास कोलकाता बंगाल

20- गुलशन नाथ s/o फूलनाथ r/o h.n.239 शक्ति नगर बिजली घर पट्टी चतर गढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 31वर्ष।

21- संदीप नाथ s/महावीर r/o रटा खेरा कुता बढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 22वर्ष

22-  पामती नाथ पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष  ।

23- बल्लू पुत्र टिपरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र  22 वर्ष  ।

ऊधमसिंहनगर में SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत 66 संदिग्ध पीर-फकीर हिरासत में लिए गए। इनमें  से कई आपराधिक प्रवृत्ति के पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक वे लोगों को भ्रमित कर उनका शारीरिक, मानसिक या आर्थिक शोषण करते हैं।

-हिरासत में लिए गए कुछ ढोंगियों के नाम-

➡️चुन्नू मियां पुत्र वहीद निवासी , टंडोला, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

➡️ नाजिम पुत्र रिफागतअली  निवासी गया, बिहार (हाल निवासी ट्रांजिट कैंप,)

➡️अफजल पुत्र इस्तखार मूल निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी थाना झनकईया, ऊधमसिंहनगर)

➡️ परवेज पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम जमुनिया खास, थाना माधव टांडा, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

➡️ इम्तियाज अली पुत्र जफर अली निवासी खटीमा (हाल पता जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)

➡️ तारीख अहमद पुत्र हामिद  निवासी थाना गजरौला, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

➡️ मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली निवासी ग्राम जमुनिया, बीसलपुर, जनपद पीलीभीत

हिरासत में लिए गए ढोंगियों में कई रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के कई अन्य जिलों के हैं।

हरिद्वार में SSP प्रमेन्द्र डोभाल की अगुवाई में पुलिस ने 40 के करीब ढोंगी गेरुआ धारियों को गिरफ्तार कर Operation कालनेमी को और धार दी। पुलिस ने शहर और देहात के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। कोतवाली शहर,श्यामपुर और कनखल से 39 और कलियर शरीफ इलाके से 6 को अभियान में गिरफ्तार किया गया। पुलिस हर साधू-फकीरों और पीर-बाबा के IDs check कर रही है। कइयों के पास कुछ भी उपलब्ध नहीं है। कुछ साधुओं की IDs से उनके अन्य धर्म से ताल्लुक रखने की भी बात सामने आई है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button