उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

Loan-Insurance Claim को आसान करें: ऋण जमा अनुपात बढ़ाएँ-CM पुष्कर की SLBC में हिदायत:केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं को अधिक लोगों तक आसानी से पहुंचाने पर बल

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज State Level Bankers Committee (SLBC) की अहम बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ आसानी से देने पर बल देते हुए कहा कि लोगों को योजनाओं के तहत मिलने वाले Loan की प्रक्रिया और कृषि बीमा योजनाओं में Claim की प्रक्रिया को आसान करना होगा। ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सचिवालय में विशेष बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋण जमा अनुपात को 54 फीसदी से बढ़ा के 60 प्रतिशत तक ले जाने के लिए और प्रभावी प्रयास किए जाएं। टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी और बागेश्वर में इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को एक ही स्थान पर एक ही दिन में मिलना चाहिए। अक्टूबर में सभी जनपदों में इसके लिए बड़े स्तर पर Camps आयोजित किए जाएँ। सभी विभाग और बैंकर्स साथ बैठकर जन समस्याओं का समाधान करें।

बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्रति लाख पर 48 हजार व्यक्तियों को बीमा कवरेज प्राप्त हुआ है, जो राष्ट्रीय औसत (40 हजार) से अधिक है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत राज्य में प्रति ऋणकर्ता को औसत ऋण राशि 93,900 रुपये वितरित की गई है, जो राष्ट्रीय औसत 62,686 की तुलना में काफी अधिक है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत राज्य में अब तक 39 लाख खाते खोले जा चुके हैं, यह आंकड़ा पर्वतीय राज्यों में सबसे अधिक है।

बैठक में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव दिलीप जावलकर, नितेश कुमार झा, राधिका झा, श्रीधर बाबू अदांकी,RBI के रीजनल डायरेक्टर अरविंद कुमार, SBI के CGM देवाशीष मिश्रा, अपर सचिव रंजना राजगुरु, हिमांशु खुराना, मनमोहन मैनाली और संबंधित बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button