उत्तराखंडक्राइम

कार में ले जा रहे 125 KG डायनामाइट समेत 3 गिरफ्तार:5 पेटियों में था विस्फोटक

Chetan Gurung

देहरादून पुलिस ने आज त्यूनी में उस वक्त 3 कार सवारों को 5 पेटियों में ले जा रहे 125 KG डायनामाइट के साथ गिरफ्तार किया, जब वह पंचायत चुनावों के मद्देनजर Routine Checking कर रही थी। ये पता लगाया जा रहा है की इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस लिए और कहाँ ले जाया जा रहा था। SSP Ajay Singh के आदेश पर पंचायत चुनावों में अवैध पदार्थों और वस्तुओं को ले के पुलिस Extra सतर्कता बरत रही है।

त्यूणी पुलिस ने ऑल्टो कार संख्या HP 09C 9788 को चेक किया तो उसको पेटियों में भरे डायनामाइट (125 KG) दिखाई दिया। वाहन सवारों के पास पूछे जाने अपर इसका न तो कोई जवाब था न ही इन विस्फोटक पदार्थ से संबन्धित दस्तावेज दिखा पाए। तीनों (रिंकू-रोहित-सुनील) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 दर्ज किया गया।

–अभियुक्तों के नाम ये हैं–

1-  रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष

2- रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष

3- सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष

–गिरफ्तार करने वाली पुलिस Team–

1-  SO विनय मित्तल थाना त्यूनी

2-  सिपाही तेजेन्द्र रावत

3- सिपाही जितेंद्र कुमार

4-सिपाही प्रदीप चौहान

5- सिपाही चालक मनजीत रावत

6-सिपाही वरुण रावत

7- सिपाही जितेंद्र सिंह (SOG-देहात) देहरादून

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button