
Chetan Gurung
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुंजी से आदि कैलाश (कुमायूं) और नीति माणा से मलारी (गढ़वाल) तक हर साल High Altitude Ultra Marathon दौड़ आयोजित करने का फैसला किया। CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर इस बाबत बैठक बुला के अफसरों को हिदायत दी कि इस मैराथन की Date तय कर उसको पर्यटन कैलेंडर में शामिल करें.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक सशक्त बनाने के साथ ही तय समय पर प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीमांत एवं पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़/सोलर फेंसिंग के संबंध में विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।
ये योजना सफल हो गई तो पर्यटकों में इस Route और उत्तराखंड में पर्यटन को ले के दिलचस्पी बढ़ेगी. ये भी मुमकिन है कि ऊंचे इलाकों में Training के लिए भारतीय Top एथलीटों को भी इन स्थानों पर Camp के लिए लाया जाए. एथलीटों को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में Special Training दिया जाना उनके Schedule में रहता है.