
Chetan Gurung
देहरादून के DM सविन बसंल ने जनता दरबार में उठे एक मामले में जांच करा के भूमि घोटाला पकड़ लिया। इस मामले में उन्होंने SDM (मुख्यलाय) को आगे की कार्रवाई के लिए जांच सौंप दी।
शास्त्रीनगर तपोवन की पुलमा देवी ने जनता दरबार में शिकायत की थी कि देहरादून के फुलसनी में साल-2007 में उन्होंने जो भूमि खरीदी थी, वर्ष-2020 में उसी भूमि के पूर्व स्वामी ने वही भूखंड किसी और को बेच दी। DM सविन ने इसकी जांच कराई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। ये मामला अवस्थापना पुनर्वास खण्ड ऋषिकेश से जुड़ा है।
DM की कराई जांच में खुलासा हुआ कि भूमि का वाद सिविल जज (J) विकासनगर में पुलमा देवी बनाम जतिन गोयल पुत्र राजरानी विचाराधीन है। अधिशासी अभियंता (अनुसंधान एवं नियेाजन खण्ड ऋषिकेश) ने चन्दरू पुत्र अमरू को ग्राम फुलसनी में खसरा न0 399 च0मि0 में 200 वर्ग मीटर भूखण्ड ग्रामीण पुनर्वास ऋषिकेश के जरिये मार्च 2007 में आवासीय भूखण्ड स0 44, 200 वर्म मी0 आंवटित कर अप्रैल-2007 में कब्जा दे दिया था।
वरिष्ठ प्रबन्धक (पुनर्वास) टिहरी बांध परियोजना केदारपुर देहरादून ने पत्र में बताया कि चन्दरू ने विभाग को गुमराह कर उसी भूखण्ड पर भूमिधरी देने के लिए फिर प्रत्यावेदन दिया। उप राजस्व अधिकारी अधिकारी अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड ऋषिकेश ने उसको फिर भूमिधरी दे दी थी। ये पूरी तरह फर्जीवाड़ा था।
DM ने अधीक्षण अभियंता (टिहरी बांध पुर्नवास) का वाहन जब्त कर उनको दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होने के निर्देश दिए। चेतावनी भी दी। आगे की आपराधिक प्रक्रिया संबंधी जांच SDM (HQ) अपूर्वा को सौंप दी।