
Chetan Gurung
श्रेष्ठ विशेषज्ञों ने आज Graphic Era विवि में अंतर्राष्ट्रीय FDP में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिये गुणात्मक शोध पर गहरा मंथन किया। विवि में आज Influencer’s भी जुटे। उन्होंने Students को समझाया कि Social Media कितना बड़ा माध्यम रोजगार का बन चुका है। उसकी अहमियत कितनी बढ़ चुकी है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्वालिटेटिव रिसर्च यूजिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर 5 दिवसीय आयोजन के उद्घाटन सत्र में कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अनुसंधानों का है। जो शिक्षा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। AI की भूमिका सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन और मानविकी क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो- वाइस चांसलर प्रो. संतोष S सर्राफ ने शिक्षकों और PhD स्कॉलर्स से वैश्विक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए शोध की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सेंट जॉन फिशर यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रोफेसर हेमंत C शशितल ने ऑनलाइन संबोधित किया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के डिपार्मेंटमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास केंद्र के सहयोग से किया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट स्टडीज के एचओडी डॉ. नवनीत रावत, संयोजक डॉ. आशुलेखा गुप्ता, डॉ. भास्कर पंत, शिक्षक- शिक्षिकाएं और पीएचडी स्कॉलर्स मौजूद रहे।
—
Influencer’s Meet:: Content Creation-Branding गुर की Training
ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के चर्चित इन्फ्लुएंसर्स ने Students को अपने अनुभव और कामयाबी को पेश करते हुए कहा कि Social Media रोजगार के मद्देनजर बहुत शानदार Field बन के उभरा है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इन्फ्लुएंसर्स मीट-बाखली का आयोजन किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने आयोजन पर कहा कि Students को Digital Era की जरूरतों से जोड़ने में ये मील का पत्थर साबित होगा। एक अच्छा इन्फ्लुएंसर बनने के लिए Passion और लगन का होना बहुत जरूरी है।
इन्फ्लुएंसर्स मीट में उत्तराखंड के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स विकास रावत, दीपक कार्की, गरिमा, प्रियांक आर्य व सृजन डंगवाल ने हिस्सा लिया । उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन विभाग ने किया। कार्यक्रम में HoD डॉ. ताहा सिद्दीकी के साथ डॉ. हिमानी बिंजोला, संदीप भट्ट, डॉ. आकृति ढौंडियाल बडोला मौजूद रहे।