
Chetan Gurung
देश के नामी-गिरामी दिग्गज शिक्षण संस्थानों,IITs, IIMs, NLUs व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 50 छात्र-छात्राओं के Delegation ने आज छात्र संसद इंडिया के राष्ट्रीय गवर्नेंस टूर के अंतर्गत DGP दीपम सेठ से मुलाक़ात करने के साथ ही Open House सत्र में शिरकत की. Session में “कानून प्रवर्तन और सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जन सुरक्षा को सुदृढ़ करने” पर जम के मंथन हुआ।



सत्र में Students को पुलिस एवं प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली, समकालीन सुरक्षा चुनौतियों एवं तकनीकी नवाचारों से 2-4 कराया गया। पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) रचिता जुयाल ने प्रेजेंटेशन के जरिये उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक संरचना, मिशन, विजन एवं प्रमुख अभियानों की जानकारी दी।
CO साइबर सेल अंकुश मिश्रा ने साइबर अपराधों की बदलती प्रवृत्तियों, डार्क वेब, फिशिंग, डिजिटल फ्रॉड, तथा उत्तराखंड पुलिस के साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। छात्रों ने बेहद उत्साहपूर्वक विभिन्न विषयों पर प्रश्न किए। DGP और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जवाब दिए।
DGP दीपम ने Students से कहा कि “युवाओं के शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली से सीधे जुड़ने से उनको सीखने, समाज में सार्थक योगदान देने की दिशा में सोचने का अवसर प्राप्त होता है। IG (Radio) कृष्ण कुमार VK, SSP-STF नवनीत सिंह, SP (Security) मंजूनाथ TC भी इस दौरान मौजूद रहे।
 
					


