उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

देहरादून में हुआ आसमान से हमला:पूरी तैयारी के चलते नुक्सान नहीं: CS आनंदबर्द्धन ने आला अफसरों संग रखी Mock Drill पर नजर:DMs-आला अफसरों को Operation सिंदूर के बाद के हालात पर सख्त हिदायत:अफवाह फैलाए जाने-भ्रामक Posts पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी

DGP-गृह सचिव की भी मातहतों को सख्त फरमान

Chetan Gurung

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देहरादून में नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की निगरानी USDMA स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र तथा जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से की गई। सचिव (गृह) शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ तथा सचिव (आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास) विनोद कुमार सुमन ने मॉक ड्रिल की मॉनीटरिंग की। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से जिलाधिकारी सविन बंसल और IRS तंत्र के तहत उनकी पूरी टीम राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से वर्चुअली जुड़ी रही। देहरादून में आज दोपहर बाद दुश्मनों के हवाई हमले की सूरत में बचाव के उपाय Mock Drill के दौरान किए गए। नकली हवाई हमला होते ही खतरे का सायरन बज उठा। फिर युद्ध सरीखे हालात पर जो जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए, वे उठाए गए। DM सविन और SSP अजय कुमार ने पूर्वाभ्यास पर निगरानी रखी।

CS Anandbarddhan held meeting of senior officers on the mock drill in Dehradun


Secretary (Home) Shailesh Bagauli-Vinod Kumar Suman and DGP Deepam Seth during the mock drill in Dehradun

—————–

DGP Deepam Seth during the Mock Drill in Dehradun

———–

बुधवार को सायरन बजने के निर्धारित समय से पूर्व सचिव शैलेश तथा पुलिस महानिदेशक  दीपम राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से घटनास्थलों, स्टेजिंग एरिया, इंसीडेंट कमांड पोस्ट तथा रिलीफ सेंटर भी जोड़े गए। शैलेश बगौली ने मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी सविन से ड्रिल की जानकारी ली।

पुलिस महानिदेशक दीपम ने फील्ड पर मौजूद अधिकारियों से रिजर्व संसाधनों तथा उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जब भी एंबुलेंस तथा राहत और बचाव दलों के वाहनों का मूवमेंट हो, उस समय ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सचिव विनोद सुमन ने निर्देश दिए कि मॉक अभ्यास के दौरान जो भी गैप्स तथा लूप होल्स रहे हैं, उनको Identify किया जाए।

DM Savin Bansal and SSP Ajay kumar singh during the Mock Drill in Dehradum

DGP दीपम ने बताया कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को high alert Mode पर रखा गया है। ⁠संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों तथा inter-state borders पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्य भर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। भारत -नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने तथा SSB के साथ संयुक्त पैट्रोलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाहों को थामने के लिए सोशल मीडिया की लगातार monitoring की जा रही है। भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button