उत्तराखंडस्वास्थ्य

4 धाम यात्रा::रास्ते भर Medical Facilities:तीर्थयात्री कोई भी जुबान बोले,नहीं आएगी दिक्कत:स्वास्थ्य सचिव RRK ने संभाली यात्रा चिकित्सा प्रबंधन कमान:Specialists Doctors-Lifesaving दवाइयों की उपलब्धता रहेगी

Chetan Gurung

4 धाम यात्रा-2025 में तीर्थयात्रियों को किसी भी किस्म की कोई दिक्कत न होने देने के CM पुष्कर सिंह धामी के सख्त फरमान के मुताबिक स्वास्थ्य महकमे ने रास्ते भर गुणवत्तापूर्ण Medical Facilities का पुख्ता बंदोबस्त किया है। चिकित्सा-स्वास्थ्य सचिव डॉ R राजेश कुमार ने यात्रा प्रबंधन की कमान संभालते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा के लिए खास व्यवस्था की है।

CM पुष्कर सिंह धामी-4 धाम यात्रा बंदोबस्त पुख्ता हैं

—————-

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश लगातार चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की समीक्षा करने के साथ ही मातहतों को भी इस बाबत कोई लापरवाही न करने के निर्देश दे रहे हैं। सरकार चाहती है कि हर श्रद्धालु अपने आध्यात्मिक सफर को स्वस्थ और सुरक्षित रूप से पूर्ण कर सके। हर पड़ाव पर मज़बूत और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उनके लिए उपलब्ध की गई है।

सचिव डॉ.राजेश ने यात्रा मार्ग पर तैनात सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान साफ निर्देश दिए कि स्थाई और अस्थाई सभी चिकित्सा इकाइयों को आवश्यक दवाओं, चिकित्सकीय उपकरणों और प्रशिक्षित मानव संसाधन के साथ पूरी तरह से तैयार रखा जाए। डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती भी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बहुभाषी हेल्थ एडवाइजरी और होर्डिंग्स लगाए जाएँ। हर भाषा के तीर्थयात्री को इससे Guidelines पढ़ने-जानने में सहजता होगी। 13 भाषाओं का इस्तेमाल Hordings में किया जाएगा। एडवाइजरी यात्रा मार्ग पर होटलों, रेस्टोरेंट्स, पार्किंग स्थलों पर QR कोड के माध्यम से उपलब्ध होगी। केदारनाथ चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से सज्जित किया गया है।

17 बेड वाले केदारनाथ चिकित्सालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एक्स-रे, रक्त जांच, ECG, मल्टीपैरामॉनीटर और ऑर्थो स्पेशलिस्ट की सेवाएं यहाँ उपलब्ध होंगी।  फाटा और पैदल मार्ग की चिकित्सा इकाइयों को भी सशक्त किया जा रहा है। फाटा स्थित अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जा रही है। एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 12 हेलिपैड और पार्किंग स्थलों पर स्क्रीनिंग टीमों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।

बद्रीनाथ धाम में स्क्रीनिंग पॉइंट भी संचालित किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, CHO, वार्ड बॉय और सफाई कर्मियों की सुबह-शाम की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है।गंगोत्री-यमुनोत्री धाम पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी मुकम्मल कर लिए गई है। गंगोत्री धाम व जानकीचट्टी में फिजिशियन की तैनाती की जा रही है। यात्रा मार्गों पर विभागीय एवं 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी चिकित्सा इकाइयों में जीवनरक्षक दवाइयां एवं आवश्यक उपकरण पहले ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं। स्क्रीनिंग पॉइंट्स पर सभी 50 वर्ष से ऊपर के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रुप से किए जाने के निर्देश हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोटेशनल तैनाती भी की जा रही है। यात्रा मार्ग पर 69 चिकित्सा अधिकारी पहले से ही तैनात हैं। विशेषज्ञों में 2 ऑर्थो सर्जन, 2 फिजीशियन, 5 निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट), 5 जनरल सर्जन, 10 अतिरिक्त ऑर्थो सर्जन और भारत सरकार से नियुक्त विशेषज्ञ (विशेष रूप से बद्रीनाथ/जोशीमठ के लिए) शामिल हैं।

इस व्यवस्था के तहत 121 स्टाफ नर्स, 26 फार्मासिस्ट, 309 ऑक्सीजन बेड, 6 ICU बेड, 13 विभागीय एम्बुलेंस, 17 ‘108’ सेवा एम्बुलेंस, 1 ब्लड बैंक और 2 ब्लड स्टोरेज यूनिट्स की तैनाती की जा रही है। बिना पंजीकरण वाले खाद्य विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button