उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Law and Order!DGP दीपम ने की कठोर समीक्षा:मातहत अफसरों को सख्त हिदायतें:पेशेवर दक्षता-Fitness-अच्छे स्वास्थ्य पर फोकस:फ़ौजियों-पैरा Military जवानों के लिए नोडल अफसर नियुक्त होंगे

Chetan Gurung

DGP दीपम सेठ ने आज आला अफसरों की समीक्षा बैठक में कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने-पेशेवर रुख को अपनाने और पुलिस को Fitness-स्वास्थ्य पर भी पर्याप्त Focus रखने की हिदायत दी। उन्होंने सरहद पर या अन्य स्थानों पर तैनात फ़ौजियों-अर्द्ध सैनिकों और पुलिस के Pensioners के लिए नोडल अफसर तैनात करने के निर्देश दिए।

PHQ के सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में समीक्षा बैठक में मुख्यालय के बड़े अफसरों के साथ ही गढ़वाल-कुमायूं रेंज प्रभारियों, समस्त जिलों के पुलिस प्रमुखों, वाहिनियों, रेलवे, STF, SDRF एवं अन्य विशेष इकाइयों के प्रमुख अधिकारियों ने शिरकत की। ADGP (L and O) V मुरूगेशन ने वांछित अपराधियों, ईनामी घोषित अपराधियों और लंबित विवेचनाओं, वारंटों के निष्पादन पर विश्लेषणात्मक रिपोर्ट पेश की।

IGP (Garhwal) राजीव स्वरूप

SSP Pramendra Dobhal

———–

DGP ने Wanted  अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए थानावार समीक्षा अनिवार्य कर दिया। विशेष टीमों का गठन कर इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए केंद्रित अभियान चलाया जाएगा। लंबित NBW एवं कुकी वारंटों की तामील के लिए थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा।

मादक पदार्थ विरोधी अभियान को तेजी दी जाएगी। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए Hot Spot चिहनित किए जाएंगे। बड़े रैकेट्स पर सम्पत्ति जब्तीकरण सहित PIT-NDPS के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा के लिए बीट स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

Cyber Crime Helpline 1930 व साइबर सेल को और अधिक सुदृढ़ करते हुए विशेष रूप से स्कूल-कॉलेजों व संस्थानों में व्यापक रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई। मुख्य प्रावधानों-Zero FIR, e-FIR, और गंभीर अपराधों में फॉरेंसिक टीम की अनिवार्य उपस्थिति का अनुपालन सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। 4 धाम यात्रा 2025 की तैयारी पर भी मंथन हुआ। जरूरी निर्देश DGP ने दिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button