उत्तराखंडक्राइम

शहर-देहात में पुलिस का Action:फुटपाथ-सड़कों पर कब्जे के 84 जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमे:नौकरों का सत्यापन न कराने पर 27 दुकानदार भी लपेटे में आए:डाकरा-गढ़ी कैंट में नहीं दिखी पुलिस

134 रेहड़ी-ठेली वालों पर गाज:लाखों का जुर्माना भी वसूला

Chetan Gurung

अचानक एकदम तेजी में दिखाई दे रही पुलिस ने आज शहर और देहात में जबर्दस्त अभियान छेड़ते हुए सड़कों-Main Roads-फुटपाथों पर स्थाई-अस्थाई कब्जे-अतिक्रमण और Traffic को बाधित करने के लिए जिम्मेदार 84 लोगों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए। नौकरों का सत्यापन न कराने पर 27 दुकानदार भी मुकदमे में घिरे।

Police Captain अजय कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस की नगर व देहात क्षेत्रों में टीमें दौड़ पड़ी। पुलिस ने अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में फुटपाथों/सार्वजनिक मार्गों पर फड़/ठेली/दुकानों के सामान लगाकर अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण करने और यातायात बाधित करने और लोगों के आवागमन में बाधा पहुंचाने वाले दुकानदारों/फड़-ठेली संचालकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की।

Police Captain Ajai Singh

————–

मुख्य मार्गो पर स्थाई अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले दुकानदारों के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 285/270/292 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियान अभी चलता रहेगा। आज बतौर जुर्माना भी 38,300 रुपये वसूले गए। अपने प्रतिष्ठान के कामगारों का सत्यापन न कराने वाले 27 दुकानदारों/प्रतिष्ठान स्वामियों से भी पुलिस एक्ट में चालान के जरिये 2 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस की इस कार्रवाई का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। शहर और देहातों के साथ ही छावनी प्रशासन से चलने वाले डाकरा और गढ़ी कैंट के बाजार तथा चौक-चौराहे-फुटपाथों-नदी-नालों पर जबर्दस्त अतिक्रमण है। अवैध Wedding Points के चलते यातायात भी यहाँ बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहाँ के लोगों का रोष प्रशासन और इसके हिस्से पुलिस के खिलाफ छावनी प्रशासन के बराबर कायम है।

कैंट युवा सेवा समिति के प्रवीण जोशी का कहना है कि छावनी प्रशासन की स्थानीय कारोबारियों से मिली भगत है।ऐसे में उससे कोई उम्मीद अवैध कब्जों-अतिक्रमण पर नहीं है।जिला प्रशासन को डाकरा-गढ़ी कैंट में भी कार्रवाई पूरी सख्ती से करनी चाहिए। यहाँ के अवैध अतिक्रमण और बाजार में कब्जों से लोग बेहाल हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button