Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार Phantom की तरह कभी इस शहर तो कभी उस शहर दिखाई दे के और विख्यात जौलजीबी-बैकुंठ चतुर्दशी-गौचर मेले का उदघाटन कर गुजारा। सुबह-सुबह भराड़ीसैण में Morning Walk से व्यस्ततम दिन की शुरुआत की। जो शाम देहरादून लौट के जरूरी कार्य निबटाने और केदारनाथ By-Election की रणनीतियों को तैयार करने तक बरकरार रहा। जौलजीबी मेले में स्टाल का निरीक्षण करने के दौरान पुष्कर ने सिलबट्टे पर चटनी पीसी-ढोल बजाए और मक्खन मथा।
पुष्कर को सबसे ज्यादा Active और लोगों से मेल-मिलाप रखने वाले मुख्यमंत्री के तौर पर माना जाता है। जौलजीबी मेले के उद्घाटन के दौरान उन्होंने 64.47 करोड़ रुपए की 18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जौलजीबी मेले को राज्य के लिए एक अनमोल धरोहर करार देते हुए कहा कि ये मेला सदियों से भारत-तिब्बत, भारत नेपाल और सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी सौहार्द बढ़ाता है। साथ ही हमारी समृद्ध परंपराओं को संजोने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि इस मेले का नेपाल और तिब्बत से सदियों से सांस्कृतिक संबंध रहा है। नेपाल से इस क्षेत्र का रोटी और बेटी का सबंध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे संबंध और मजबूत हो रहे हैं। केदारनाथ और पशुपतिनाथ के बीच आध्यात्मिक यात्रा से भी दोनों राष्ट्रों के सबंधों को मजबूती मिली है। यह मेला भारत और नेपाल के बीच आर्थिक सबंधों को बढ़ाने का कार्य करता है॰छोटे व्यापारियों, किसानों और कारीगरों को अपने उत्पादों का मंच प्रदान करने का बड़ा माध्यम है।
पुष्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आदि कैलाश आने के बाद इस क्षेत्र में तेजी से आवागमन बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में इस बार 10 हजार से अधिक लोगों ने आदि कैलाश के दर्शन किये हैं। इससे हमारे इन क्षेत्रों को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, हरीश धामी, जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव उपस्थित थे।
————
—श्रीनगर के विकास पर करोड़ो खर्च:बिलकेदार-बेलकंडी क्षेत्र में नई टाउनशिप बसाने की योजना पर काम–
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान पर आयोजित सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी- 2024 का द्वीप जला के उदघाटन किया। कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया।जनसभा से मुखातिब हुए।
उन्होंने भगवान कमलेश्वर महादेव मन्दिर में मत्था टेका। जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। आज हमारी डबल इंजन की सरकार उनके कहे गए कथन को चरितार्थ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से 50 से अधिक बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का काम चल रहा है। मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में शिक्षा ग्रहण कर रहे देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्रों को शैक्षिक गुणवत्ता व सुरक्षा का वातावरण मिलता है। राज्य में सशक्त भू-कानून लाने से पहले उत्तराखंड के सभी निवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कला, जया बलूनी, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा भी इस दौरान मौजूद थे।
–72वें राजकीय गौचर मेले का किया उद्घाटन–
CM चमोली भी आज ही पहुंचे और 4.93 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण किया। गौचर में 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन कर आगाज किया। तमाम विकास कार्यों के ऐलान भी किए। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग का अद्भुत समन्वय है। मेलों के माध्यम से समृद्ध परंपराएं को संजोने में सहायता मिलती है। हमारा लक्ष्य है कि पहाड़ों से हो रहे पलायनों को रोका जाए। गांव में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से फिल्म शूटिंग-वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उत्तराखंड ने बड़ी पहचान स्थापित की है। गौचर में हेली सेवा की शुरुआत क्षेत्र में पर्यटन अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। आपदा के समय में भी इसका लाभ मिलेगा। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और मंत्री डा धन सिंह रावत-MLA अनिल नौटियाल-IGP KS नगन्याल, जिलाधिकारी/मेलाध्यक्ष संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार भी मौजूद थे।