
Chetan Gurung
प्रशासनिक सुधार के मकसद से आज CM पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम और बड़े फैसले करते हुए अवाम की सहूलियत के मद्देनजर SDM-CO-तहसीलदार और BDO को एक ही Building में बिठाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड राज्य गठन की Silver Jubilee पर इस साल नवंबर में 2 दिन का Special Assembly Session भी आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास पर आला अफसरों संग बैठक में CM PSD ने आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को प्रभावी बनाने के बाबत अनेक अहम निर्णय लिए। थराली को भी धराली की तर्ज़ पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज देने, थराली आपदा प्रभावितों को तत्काल युद्धस्तर पर मदद करने और उनके पुनर्वास पर कार्य करने की हिदायत भी दी।
उन्होंने जोशीमठ में भी राहत और पुनर्निर्माण के कार्यों को शीघ्रता से आरंभ करने के निर्देश दिए। ये भी तय हुआ कि विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि एकीकृत रूप से जब SDM-CO (पुलिस क्षेत्राधिकारी) और तहसीलदार-BDO एक साथ बैठेंगे तो लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ग्राम सभा स्तर पर सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आशा और आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार अनिवार्य की जाएगी।
ये भी निर्देश PSD ने दिए कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही सभी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाए। बैठक में प्रमुख सचिव (CM) RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक अजय प्रकाश अंशुमन, विशेष प्रमुख सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।