उत्तराखंडमनोरंजनयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

Record!Uttarakhand State TT Championship:11 साल की ख्याति पांडे के सर पर Women’s समेत सभी 6 ताज:आकाश गुप्ता 2 साल बाद फिर Men’s Champion

www.chetangurungg.in

11 साल से भी कम उम्र की देहरादून की ख्याति पांडे ने यादगार प्रदर्शन करते हुए Uttarakhand State Table Tennis Championship में Women’s समेत दांव पर रखे सभी 6 ख़िताब जबर्दस्त ढंग से जीत लिए.2 साल के बाद आकाश गुप्ता ने फिर से Men’s ख़िताब जीत लिया.उसने अपने शहर देहरादून के ही गौतम ध्रुवांश को फाइनल में हराया. उसने Senior महिलाओं के खिताबी मुकाबले में देहरादून की अदित्री भारद्वाज को शिकस्त दी.

Chief Guest DGP अभिनव कुमार ने विजेता और उप विजेताओं को Trophy और Medal देने के साथ ही अपनी तरफ से भी Cash Award (Senior Winners-Rs10,000-Runners Up-Rs 5,000) प्रदान किए.नगद पुरस्कार उन्होंने आज Police Headquarter में आमंत्रित कर प्रदान किए.UKTTA के President और TTFI के VP चेतन गुरुंग और UKTTA के सचिव प्रिंस विपन भी मौजूद थे.ख्याति को Player of The Championship और चमोली की 11 साल की अदिति नेगी को Best Emerging Player घोषित किया गया.दोनों को आयोजक Uttarakhand Table Tennis Association ने 51,00-51,00 रूपये प्रदान किए.

PHQ में विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान करने के दौरान DGP अभिनव कुमार के साथ Group फोटो भी Click की गई

————

 

6 ख़िताब विजेता ख्याति पांडे

DGP अभिनव कुमार से पुरस्कार प्राप्त करते Men’s Winner आकाश गुप्ता

—————–


DGP अभिनव कुमार ने विजेताओं को Prize प्रदान किए

—————

National-International Tournaments में पदक जीतना शुरू कर चुकी ख्याति ने U-11,U-13,U-15,U-17,U-19 और Senior’s Crown अपने सिर पर सजाया.उत्तराखंड टेबल टेनिस के 25 साल के इतिहास में ये पहला और इकलौता मौका है जब किसी ने एक साथ सभी वर्गों के खिताब जीतने में सफलता पाई.प्रतियोगिता में पहली बार ऐसा हुआ कि प्रदेश के 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पूरे जोश और दम से टेबल पर अपनी प्रतिभा और कौशल की छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं रखी.खिलाड़ियों ने एक-एक अंक के लिए जान लगा दी.खून-पसीना एक कर दिया.

विजेताओं के साथ DM सविन बंसल

————————–

देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित MPH में आयोजित प्रतियोगिता में मैचों का स्तर खिलाड़ियों के कौशल और हुनर में इजाफा देखते हुए शानदार नजर आया.तमाम मैच ऐसे हुए, जो यादगार रहे.चमोली की अदिति,देहरादून की मानवी कोरंगा-टिहरी की अनुष्का पटवाल ने अपने आयु वर्ग में छाप छोड़ी.पहली बार पूल-नॉक आउट आधार पर 4 दिन चले प्रतियोगिता में Chief Guests Principal Secretary (Sports-Youth Welfare) और ADGP अमित सिन्हा (IPS),Director (Sports-Youth Welfare) प्रशांत आर्य (IAS), देहरादून के District Magistrate सविन बंसल और DGP अभिनव कुमार (IPS) ने खिलाड़ियों का अलग-अलग दिन जम के उत्साह बढ़ाया और अधिक बेहतर खेल के लिए प्रेरित किया.

 

उद्घाटन के दौरान प्रमुख सचिव अमित सिन्हा,Director प्रशांत आर्य और उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के महसचिव डॉ DK सिंह ने TT में हाथ दिखाए

————————

इस प्रतियोगिता का महत्त्व इसलिए बढ़ गया कि अगले साल जनवरी-फरवरी-2025 में होने वाले Uttarakhand National Games के लिए टीमों का चयन करते समय इसमें किए गए प्रदर्शन को भी आधार बनाने का फैसला राज्य सरकार और Uttaranchal Olympic Association ने किया है.चयन के दौरान Uttarakhand State Olympic Games के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा.दोनों में प्रदर्शन के आधार पर 15-15 दिनों के 4 Special Coaching Camps के लिए भी खिलाड़ियों का चयन होगा.Camps में बाहर से आए Experts Coaches प्रशिक्षण देंगे.Camps के बाद National Games के लिए टीम Final की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button