Chetan Gurung
CS राधा रतूड़ी की सदारत में हुई High Power Committee की बैठक में उत्तराखण्ड में जनवरी-फरवरी-2025 में होने वाले 38वें National Games के आयोजन से जुड़े अहम वित्तीय प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरियां मिल गईं.खेलों के आयोजन को इससे अब रफ़्तार मिल सकेगी और Medal विजेताओं को बढ़ी Prize Money दी जा सकेंगी.इस पर स्थापना दिवस समारोह में कल CM पुष्कर सिंह धामी ऐलान कर सकते हैं.मुख्य सचिव ने सभी महकमों को सख्त ताकीद की कि CM की सोच को साकार करने और देवभूमि को देश भर में खेलों की दुनिया का सरताज साबित करने के लिए वे मिल जुल के बेहतरीन अंदाज में खेलों के आयोजन की चुनौती को अंजाम दें.
CS Radha Raturi
—————–
उन्होंने NG आयोजन को स्वर्णिम अवसर करार देते हुए कहा कि खेल बुनियादी सुविधाएँ उत्कृष्ट स्तर तक विकसित की जाएं.खेल उपकरणों के साथ ही अन्य Procurement Process को समय पर ख़त्म किया जाए.नगर निगमों (देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी व रूद्रपुर) को शहरों के सौन्दर्यीकरण, खेल आयोजन स्थलों तक जाने वाली अप्रोच रोड के मरम्मत, आयोजन स्थलों से कूड़ा प्रबन्धन एवं वॉलियन्टर्स को बस सेवाओं का लाभ देने के सम्बन्ध में समन्वय के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
CS राधा ने UPCL को खेल आयोजन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा आयोजन स्थलों को इलेक्ट्रिकल सेफटी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में समन्वय करने के निर्देश दिए। पेयजल निगम से आयोजन स्थलों के स्ट्रक्चरल सेफटी सर्टिफिकेशन के सम्बन्ध में समन्वय की हिदायत दी गई। PWD से आयोजक शहरों के भीतरी एवं बाहरी सड़कों के सौन्दर्यीकरण,पर्यटन विभाग को पर्यटक स्थलों का खेल गतिविधियों के साथ प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया व उत्तरी रेलवे जोन के साथ Free Help Desk सुविधा के लिए जगह लेने, खिलाड़ियों व अतिथियों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट एवं स्टेशन पर विशेष स्थान व पास सुविधा के लिए तालमेल करने के निर्देश भी जारी किए.SSPs (देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उधमसिंह नगर व नैनीताल) को सुरक्षा प्रबन्धन, यातायात-पार्किंग प्रबंधन और VVIP पुलिस एस्कोर्ट व प्रोटोकॉल प्राप्त गणमान्यों की सुरक्षा प्रावधानों के सम्बन्ध में समन्वय करने को कहा गया.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग प्रत्येक आयोजन स्थल को Fit to Eat का प्रमाणीकरण देने को कहा.
RR ने स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थलों पर फिजियोथेरेपिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट, नर्स, दवाईयों एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा.बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, विशेष सचिव (खेल) अमित सिन्हा,गृह सचिव शैलेश बगौली, सचिव (वित्त) और खेल निदेशक प्रशांत आर्य भी मौजूद रहे।