उत्तराखंडदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

Big Breaking::National Games की तारीखें Final:IoA ने लगाईं मुहर:CM पुष्कर के 28 जनवरी से 14 फरवरी तक के प्रस्ताव को जस के तस किया मंजूर:उत्तराखंड में पहली बार होंगे देश के सबसे बड़े खेल:President PT उषा ने भेजा मंजूरी पत्र:GTCC का भी गठन:सुनयना GTCC Chairperson:ऐतिहासिक होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल-CM PSD

देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर-हल्द्वानी (नैनीताल)-टिहरी में होने हैं NG:देश भर के Top 10 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर:प्रमुख सचिव सुधांशु PMCC के Chairperson बनाए गए

Chetan Gurung

अगर-मगर को किनारे रख CM पुष्कर सिंह धामी के प्रस्ताव के मुताबिक Indian Olympic Association ने उत्तराखंड में होने वाले 38वें National Games की तारीखों (28 जनवरी-14 फरवरी-2025) को आज मंजूरी देते हुए Games and Technical Conduct Committee का गठन भी कर दिया.IoA प्रमुख PT उषा ने आज CM पुष्कर को पत्र भेज के उनके खाते ये ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करने के मौके पर भी गहरा ठप्पा लगा दिया.राज्य में होने वाले इन खेलों में देश भर के Top-10 हजार खिलाड़ी हुनर का जलवा दिखाएंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल न सिर्फ ऐतिहासिक होंगे बल्कि भूतो न भविष्यति साबित होंगे.खेल मंत्री रेखा आर्य और उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के महासचिव डॉ DK सिंह ने तारीखों पर मुहर लगने पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि इन खेलों में उत्तराखंड की कोशिश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर Top-5 राज्यों में आने की रहेगी.

CM Pushkar Singh Dhami

—————————-

Sports Minister Rekha Arya

——————

मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में पदकवीर बनाने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हर मुमकिन जरूरी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी.उत्तराखंड में शानदार खिलाड़ियों और प्रतिभाओं की कमी नहीं है.उनको NG में पदक जीतने के लिए भरपूर मदद सरकार से मिलेगी.IoA में भीषण खींचतान को ले के 38वें राष्ट्रीय खेलों की मुख्यमंत्री की तरफ से पेश प्रस्तावित तारीखों पर मुहर लगने में देरी होती नजर आ रही थी.

GTCC Formed

—————-

CM ने इस पर उषा के साथ ही केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ही PM नरेंद्र मोदी से भी बात की.इसके बाद Indian Olympic Association के आपसी झगड़ों के बावजूद उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी तारीखों के ऐलान और GTCC गठन की बाधा ख़त्म हो गई.तारीखों और GTCC गठन के लिए खेल मंत्री रेखा ने भी उषा से मुलाकात की थी.IoA में आपसी खींचतान के चलते उषा तारीखें नहीं दे पा रही थीं.

RK Sudhanshu (Senior IAS and Principal Secretary to CM-Uttarakhand)

———————-

IoA पर तब भारी दबाव बन गया जब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर उसके दफ्तर पहुँच गए और President उषा से तारीखों और GTCC के जल्द गठन की जरूरत प्रकट की.ये पहला वाकया था जब कोई CM IoA दफ्तर खुद पहुँचे थे.उषा ने मुख्यमंत्री को भेजे ख़त में ये गुजारिश भी की है कि कि चीन के हारबिन में 7 से 14 फरवरी तक Asian Winter Games भी आयोजित हो रहे हैं.भारत का बड़ा दल इसमें शिरकत करने जा रहा है.इन दो बड़े आयोजनों में किसी किस्म का कोई टकराव न हो,इसके लिए Winter Games की तारीखों को भी देख के NG के Dates भी Alter करने की कोशिश करें.National Winter Games की मेजबानी भी इस बार उत्तराखंड को सौंपी गई है.

National Games को एक किस्म से National Olympics का दर्जा हासिल है.इन खेलों में मेजबान राज्य के साथ देश की Top-7 States और Top Players ही खेल सकते हैं.कई खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी पहली बार NG के रोमांच और गौरव का हिस्सा हो सकेंगे.खेल मंत्री रेखा के प्रस्ताव पर CM पुष्कर ने 12 लाख रूपये इन खेलों में Gold जीतने वाले को देने का ऐलान किया है.Silver Medal पर 10 और Bronze Medal पर 8 लाख रूपये सरकार देगी.पहली बार इतनी बड़ी रकम उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जा रही है.

GTCC का Chairman सुनयना कुमारी को बनाया गया है.रविंदर चौधरी-साइरस पूंछा-मनिंदर पाल सिंह-भोलानाथ सिंह-कमलेश मेहता-SP देशवाल-प्रशांत कुशवाहा-दिग्विजय सिंह-हरजिंदर सिंह जिन्दी को Members के तौर पर शामिल किया गया है.4 अन्य Committees का भी गठन कर दिया गया है.CM के प्रमुख सचिव RK सुधांशु (IAS) को Prevention of Manipulation of Competition Committee का CHAIRPERSON बनाया गया है.38 वें राष्ट्रीय खेल देहरादून-हरिद्वार-उधम सिंह नगर-टिहरी-नैनीताल (हल्द्वानी) में आयोजित होंगे.ये खेल उत्तराखंड को राजीव मेहता के IoA के Secretary General रहने के दौरान उनकी ही कोशिशों से आवंटित हुए थे.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button