उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

CM पुष्कर का युवाओं को दिवाली पर जिंदगी का सबसे बड़ा Gift:सरकारी नौकरियों के Appointment Letters सौंपे

Chetan Gurung

इस बार की दिवाली राज्य के युवा ताजिंदगी याद रखेंगे.CM पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में 5 Subjects के लिए आयोग के जरिये चुने गए 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को Appointment Letters रोशनी के पर्व से सिर्फ 2 दिन पहले और धन-तेरस के दिन सौंपे के उनके चेहरों पर खुशियों की बहार ला दी.हिन्दी, रसायन विज्ञान, भूगोल, जन्तु विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मौजूदगी में ये नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

CM पुष्कर सिंह धामी

——–

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस के पावन अवसर पर नियुक्ति पत्र के तौर पर मिला उपहार निश्चित ही उनके जीवन में उम्र भर खुशियों का प्रकाश फैलाएगा। पिछले तीन सालों में  प्रदेश के करीब 18 हजार 500 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है। आगे भी भर्ती प्रक्रिया निरंतर गतिमान है।

CM ने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और ढांचागत सुविधाओं को मज़बूत किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है। 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है. महिला छात्रावास एवं IT लैब सहित परीक्षा भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति और शोध को बढ़ावा देने के लिए प्राध्यापकों को 18 लाख रूपए तक का शोध अनुदान दिया जा रहा है. गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को बैंकिंग एवं वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण तथा 5000 छात्रों के प्लेसमेन्ट का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त के साथ चिवनिंग उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति के लिए सरकार ने समझौता किया है. इसमें 5 छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए ब्रिटेन भेजा जाएगा। इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ भी राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में कम्प्यूटर आधारित आधुनिक पाठ्यक्रम संचालन के लिए समझौता किया गया है। देश के 100 NIRF श्रेष्ठ रैंकिंग वाले संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले युवाओं को 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.रावत ने दावा किया कि राज्य में उच्च शिक्षा में शत-प्रतिशत फैकल्टी दी गई है। 82 प्रतिशत नियमित फैकल्टी और शेष गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर रहे हैं। राज्य में पिछले सात वर्षों में 51 कॉलेजों के भवन बनाए गए। राज्य के 118 में से 70 कॉलेज का नैक है।

PSD ने कहा कि मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत  डिग्री कॉलेज में नैक हो जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव पंकज पाण्डेय, अपर सचिव डॉ. आशीष श्रीवास्तव, निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. अंजू अग्रवाल, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button