Chetan Gurung
38वें उत्तराखंड National Games में अधिक से अधिक Medal जीतने और पदक तालिका में Top-5 से 10 के बीच जगह बनाने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों संग बैठक में तमाम बड़े और अहम फैसले हुए.ये भी तय हुआ कि तैयारियों को ले के Special Camps 26 October से आयोजित करने शुरू कर दिए जाएंगे.मंत्री रेखा ने साफ़ कहा कि सरकार खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन और पदक हासिल करने के लिए हर किस्म की मदद और कदम उठाने के लिए राजी है.ओलिम्पिक संघ और खेल संघों को पूरा सहयोग दिया जाएगा.खेलों के आयोजन की तारीख 28 जनवरी से ले के 14 फरवरी (2025) प्रस्तावित है.
विधानसभा में आयोजित बैठक में खिलाड़ियों के Selection और उनके लिए श्रेष्ठ विदेशी प्रशिक्षक तक मुहैया कराने का वादा सरकार की तरफ से किया गया.हर खेल के संघ अपने खिलाड़ियों की सूची जल्द से जल्द ओलिम्पिक संघ को देंगे.उनका पहला Camp लगाने के बाद फिर श्रेष्ठ और चुनिन्दा खिलाड़ियों का अगला Camp लगाया जाएगा.Camps National Games शुरू होने तक चलेंगे.IOA प्रमुख PT उषा से CM पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक मुलाकात और उनसे 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखें ले के आने के बाद खेल मंत्री की ये पहली अहम मुलाकात उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के साथ हुई.
नए खेल निदेशक प्रशांत आर्य का उतरांचल ओलिम्पिक संघ की तरफ से गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया
——————
खेल मंत्री ने ऐलान किया कि उत्तराखंड के लिए Gold Medal जीतने वालों को 12 लाख रूपये देने का प्रस्ताव महकमे की तरफ से तैयार किया गया है.पिछले राष्ट्रीय खेलों में राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर दी जानी वाली ईनामी राशि के मुकाबले ये दुगुनी है.वित्त विभाग से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.Silver और Bronze Medal के विजेताओं को भी पहले से अधिक नगद राशि सरकार से मिलेगी.
संयुक्त बैठक में यह भी तय किया कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश के सभी जिलों में ‘टॉर्च रैली’ निकाली जाएगी.खेलों का माहौल बनाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ियों-लोगों को इस से जोड़ा जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए हर स्तर पर उत्तरांचल ओलंपिक संघ को सहयोग दिया जा रहा है. सरकार और संघ के साझा प्रयास यही हैं कि बेहतरीन खिलाड़ी प्रदेश में तैयार किए जाएंगे। उत्तराखण्ड को खेलों में सर्वश्रेष्ठ बनाया जाए.
ये भी तय हुआ कि सभी संघ अपने खेलों के Director of Competition का ऐलान जल्द करें.खेलों के आयोजन और सूचनाओं को ले के किसी किस्म का पसोपेश न हो, इसके लिए तय हुआ कि CM पुष्कर सिंह धामी-खेल मंत्री,खेल सचिव-खेल निदेशक ही सरकार की तरफ से बयान जारी करेंगे.ओलिम्पिक संघ की तरफ से संघ के अध्यक्ष और महासचिव इसके लिए अधिकृत होंगे.
Selection Trial-Selection के लिए प्रतियोगिता और Camps उसी जगह आयोजित किए जाएंगे, जहाँ National Games के दौरान उनके मुकाबले खेले जाएंगे.विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा ने कहा कि इससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल के दौरान Home Ground-Home Indoor Hall-Courts और माहौल से अभ्यस्त होने का लाभ मिलेगा.इसका फायदा उनको प्रदर्शन में बेहतरी से मिलने की अधिक सम्भावना है.
बैठक में निदेशक (खेल) प्रशांत आर्य, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, General Secretary डॉ DK सिंह,CEO और Table Tennis Federation के VP चेतन गुरुंग, कोषाध्यक्ष महेश जोशी, सदस्य प्रमोद चौधरी,अपर निदेशक अजय अग्रवाल-संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह,AD राजेश ममगाईं-संजीव पौरी भी मौजूद रहे।