अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराष्ट्रीयशिक्षा

Governor गुरमीत की Graphic Era HU Convocation Ceremony में युवाओं को सीख,`Extra मेहनत करें-दूसरों के लिए मिसाल बन के आगे बढ़ने का संकल्प लें’:Students को डिग्री-Gold-Silver-Bronze Medals:कहा,`GE समूह का समाज-देश के लिए योगदान-कामयाबी अप्रतिम’

GEGI प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने युवाओं से कहा,`बाहर जा के नौकरी के बजाए पहाड़ों में Start Up शुरू करना अधिक बेहतर’

Chetan Gurung
Governor लेफ्टिनेंट जनरल (Ret) गुरमीत सिंह ने युवाओं से कहा कि उनको Extra मेहनत कर के दूसरों के लिए मिसाल बनने और आगे निकलने पर Focus करना होगा.आज Graphic Era Hill University के 4th Convocation Ceremony में उन्होंने 8245 Students को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्युटर एप्लीकेशन समेत विभिन्न विषयों में उपाधियां प्रदान करने के बाद उन्होंने जिंदगी में कामयाब होने के लिए दृढ़ संकल्प लेने और उस पर अमल करना जरूरी है।
राज्यपाल ने Negative लोगों व Drugs से बचने पर बल दिया। इसके लिए Will Power-Self Discipline और Self Control पर बल दिया.सीखने की प्रक्रिया जिंदगी के आखिरी क्षण तक जारी रखनी चाहिए। राज्यपाल ने वर्ष-2023 और 2024 में PhD करने वाले 17 Students को डिग्री प्रदान की।

डिग्री प्रदान करते Governor Lt General (Vet) गुरमीत सिंह और GEGI के Chairman डॉ कमल घनशाला

——————–


Graphic Era Group of Institutions के Chairman-Founder डॉ कमल घनशाला ने युवाओं को नौकरी के लिए बाहर जाने के बजाए उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों में Start-Up शुरू करने और पहाड़ों में अपने गांव या उसके आसपास अपना कारोबार स्थापित करने की नसीहत देते हुए कहा कि वहां Men Power भी सस्ती मिलेगी। खुद की मिसाल देते हुए उन्होंने  कहा, `वर्ष-1992 में इंजीनियरिंग करने के बाद मैंने महज 29 हजार रुपये की लागत से Start-Up के तौर पर Graphic Era समूह की शुरुआत की थी. आज शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में GEGI नई ऊंचाइयां स्थापित कर रहा है’।
डॉ घनशाला ने समस्याओं से बचने के लिए Communication Gap दूर करने की दरकार जताई. इससे Ego को चोट नहीं पहुँचती। Artificial Intelligence को सीखना आज के दौर में जरूरी करार देते हुए उन्होंने कहा कि जब अपने कार्य को Enjoy करेंगे, तभी Best दे पाएंगे। अपने माता-पिता का सम्मान जरूर करें। VC डॉ संजय जसोला ने डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई. विश्वविद्यालय का सफर नई खोजों, पेटेंट, शोध और युवाओं को कामयाबी पहुंचाने की दृष्टि से कीर्तिमान बन गया है।

VC ने टिहरी के गांव की छात्रा पूजा का 84.88 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट होने और विवि की उपलब्धियों का जिक्र किया. GE समूह की शहीदों के आश्रितों, जोशीमठ के आपदा पीड़ितों और सहायक कार्मिकों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा का भी जिक्र किया गया.कुलसचिव डॉ दिनेश कुमार जोशी ने उपाधि पाने वालों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन PA आनंद ने किया। विवि ने भव्य अकादमिक शोभायात्रा निकाली। खुली Audi कार पर राज्यपाल के साथ डॉ कमल घनशाला कुलपति डॉ संजय जसोला भी सवार थे.

कुलसचिव डॉ दिनेश कुमार जोशी, गवर्निंग कमेटी के सदस्य व यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत, मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्यों में डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ विशाल सागर, कर्नल अनिल नायर (निदेशक भीमताल परिसर) व डॉ मनीष बिष्ट (निदेशक हल्द्वानी परिसर), एकेडमिक कॉंसिल के सदस्य डा एम के नौटियाल,  डॉ व्रिंस विमल, डॉ नरदेव सिंह, डॉ कमल पंत, डॉ ज्योति छाबड़ा, डॉ अरविंद नेगी, प्रो. ए. क्यू. अंसारी, डॉ अमित मिश्रा, डॉ दिब्यहष बोरदोलोई और अन्य  प्रोफेसर शामिल हुए। इससे पहले गवर्निंग बॉडी की बैठक में सदस्यों के रूप में डॉ चण्डी प्रसाद भट्ट, डा ए एन पुरोहित और श्री नारवेकर भी शामिल हुए।
—79 को Gold75 को Silver Medal
दीक्षांत समारोह में अपने Course के 79 Topper Students को Gold Medal से नवाजा गया. 75-75 Silver और Bronze Medal प्रदान किए गए.वर्ष-2023 की PhD की डिग्री 9 और वर्ष-2024 की PhD की डिग्री 8 को मिली। वर्ष-2023 के Gold Medal प्रियंका सुयाल, दीपक तिवारी, कमल कुमार कांडपाल, अभिषेक धस्माना, रागिनी राणा, निमिषा गैरोला, महविश जाकिर, दिव्या नौटियाल, राशि चौहान, आरती गैरोला समेत 40 छात्र-छात्राओं को और वर्ष-2024 के Gold Medal जीतने वालों में नेहा सेठी, अंजलि जोशी, सिमरन राणा, दैविक मोहन, आर्यन, अनुष्का मिश्रा, तानिया शर्मा, सिमरन शर्मा, सौम्या रावत, आस्था ठाकुर, ऋषभ दुबे समेत 39 शामिल हैं।
वर्ष-2023 बैच के 863 छात्र-छात्राओं को PG और 3055 को स्नातक उपाधि प्रदान की गई। 2024 बैच के 1346 युवाओं को स्नातकोत्तर व 2964 छात्र छात्राओं को स्नातक की डिग्री दी गई.

–राज्यपाल गुरमीत सिंह ने Graphic Era समूह का ग्राफ ऊपर जाने का जिक्र और तारीफ करते हुए कहा कि वह मौजूदा Era की आवश्यकता को प्राथमिकता दे रहा है। इस नजरिये से डॉ कमल घनशाला हम सबके लिए आदर्श हैं। वह आज भी कक्षाओं में पढ़ाते हैं, ये अनुपम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button